नई दिल्ली । इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स(against England at Lord’s) के मैदान पर खेले गए चौथे वनडे में ऑस्ट्रेलिया(Australia in the 4th ODI) को 186 रनों से बड़ी हार (Big Defeat)का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। इंग्लैंड की पारी का आखिरी ओवर फेंकने आए स्टार्क ने 28 रन लुटाए और वह ऑस्ट्रेलिया वनडे क्रिकेट के इतिहास का सबसे महंगा ओवर फेंकने वाले गेंदबाज बने। स्टार्क के नाम यह शर्मनाक रिकॉर्ड लियाम लिविंगस्टोन की विस्फोटक बल्लेबाजी के चलते जुड़ा। इस इंग्लिश बल्लेबाज ने आखिरी ओवर में स्टार्क को 4 छक्के और 1 चौका लगाया।
मिचेल स्टार्क से पहले ऑस्ट्रेलिया वनडे क्रिकेट के इतिहास का सबसे महंगा ओवर फेंकने का रिकॉर्ड जेवियर डोहर्टी के नाम था, जिन्होंने भारत के खिलाफ 2013 में एक ओवर में 26 रन लुटाए थे। जेवियर डोहर्टी के अलावा कैमरून ग्रीन और एडम जैंपा भी एक ओवर में 26-26 रन लुटा चुके हैं। मगर अब इंग्लैंड के खिलाफ ‘क्रिकेट का मक्का’ कहे जाने वाले लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर यह रिकॉर्ड मिचेल स्टार्क के नाम जुड़ गया है।
वनडे में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज द्वारा सबसे महंगा ओवर
28 – मिशेल स्टार्क बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स, 2024
26 – जेवियर डोहर्टी बनाम भारत, बेंगलुरु, 2013
26 – कैमरून ग्रीन बनाम भारत, इंदौर, 2023
26 – एडम ज़म्पा बनाम दक्षिण अफ्रीका, सेंचुरियन, 2023
बारिश से बाधित यह मुकाबला 39-39 ओवर का हुआ। इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 312 रन बोर्ड पर लगाए। टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में कप्तान हैरी ब्रूक के साथ लियाम लिविंगस्टोन का अहम रोल रहा। ब्रूक ने 58 गेंदों पर 11 चौकों और 1 छक्के की मदद से 87 रनों की सर्वाधिक पारी खेली, वहीं लिविंग स्टोन ने अंत में फिनिशिंग टच देते हुए नाबाद 27 गेंदों पर 62 रन बनाए। लिविंगस्टोन के बल्ले से इस दौरान 3 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के निकले।
313 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 126 रनों पर ही ढेर हो गई। यह ऑस्ट्रेलिया की वनडे क्रिकेट के इतिहास में रनों के मामले में चौथी सबसे बड़ी हार है। टीम को इंग्लैंड के हाथों 186 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी में मैथ्यू पॉट्स चमकें जिन्होंने 4 विकेट चटकाए, वहीं उनके अलावा ब्रायडन कार्से को तीन तो जोफ्रा आर्चर को दो सफलताएं मिली।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved