नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के सुपर-8 मुकाबले में 21 जून को ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को हरा दिया (Australia beat Bangladesh). इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के स्टार पेसर मिचेल स्टार्क ने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया (Mitchell Starc created a historic record). बांग्लादेश के खिलाफ स्टार्क ने 4 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट लिया. इसके साथ ही उन्होंने लसिथ मलिंगा के एक रिकॉर्ड को तोड़कर उन्हें पीछे कर दिया है.
टी20 और वनडे वर्ल्ड कप में मिचेल स्टार्क के कुल 95 विकेट हो गए हैं. अब वो वर्ल्ड कप के मुकाबलों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. मलिंगा ने अपने वर्ल्ड कप करियर में 94 विकेट लिए थे. स्टार्क ने भले ही ये रिकॉर्ड तोड़ दिया है, लेकिन अब उन्हें इसे कायम रखने के लिए और मेहनत करनी होगी.
बांग्लादेश के ऑल-राउंडर शाकिब अल हसन उनसे 3 विकेट ही दूर हैं. शाकिब वर्ल्ड कप में 92 विकेट लेकर इस रेस में तीसरे नंबर पर हैं. मिचेल स्टार्क इस टूर्नामेंट में 3 विकेट के साथ अब तक टी20 वर्ल्ड कप में 24 मैच में 30 विकेट ले चुके हैं. वहीं टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट (49) लेने का रिकॉर्ड शाकिब अल हसन के नाम है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved