वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज मिचेल सेंटनर (Mitchell Santner) ऑस्ट्रेलिया ( Australia) के खिलाफ (against) तीसरे टी 20 मैच से बाहर हो गए हैं। सेंटनर बुधवार की सुबह जब सोकर उठे तो उन्हें जुकाम हो गया था, जिसके बाद एहतियातन उन्हें तीसरे टी-20 से बाहर कर दिया गया।
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने एक बयान में कहा, “सेंटनर का कोविड-19 टेस्ट किया गया है,जिसका परिणाम आना अभी बाकी है। एहतियात के तौर पर उन्हें सेल्फ-आइसोलेशन में रखा गया है। सेंटनर की जगह एडम मिल्ने को टीम में शामिल किया गया है।”
सेंटनर ने दूसरे टी 20 मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 31 रन देकर चार विकेट हासिल किया था, यह मैच न्यूजीलैंड ने 4 रनों से जीता था। पहले दो मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराने के बाद न्यूजीलैंड की टीम पांच मैचों की श्रृंखला 2-0 से आगे चल रही हैं। सोमवार को, न्यूजीलैंड क्रिकेट ने घोषणा की थी कि न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच बाकी के तीनों टी-20 मैच वेलिंगटन के स्काई स्टेडियम में खेले जाएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved