img-fluid

Australia against तीसरे टी-20 मैच से बाहर हुए मिचेल सेंटनर

March 03, 2021

वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज मिचेल सेंटनर (Mitchell Santner) ऑस्ट्रेलिया ( Australia) के खिलाफ (against) तीसरे टी 20 मैच से बाहर हो गए हैं। सेंटनर बुधवार की सुबह जब सोकर उठे तो उन्हें जुकाम हो गया था, जिसके बाद एहतियातन उन्हें तीसरे टी-20 से बाहर कर दिया गया।

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने एक बयान में कहा, “सेंटनर का कोविड-19 टेस्ट किया गया है,जिसका परिणाम आना अभी बाकी है। एहतियात के तौर पर उन्हें सेल्फ-आइसोलेशन में रखा गया है। सेंटनर की जगह एडम मिल्ने को टीम में शामिल किया गया है।”


सेंटनर ने दूसरे टी 20 मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 31 रन देकर चार विकेट हासिल किया था, यह मैच न्यूजीलैंड ने 4 रनों से जीता था। पहले दो मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराने के बाद न्यूजीलैंड की टीम पांच मैचों की श्रृंखला 2-0 से आगे चल रही हैं। सोमवार को, न्यूजीलैंड क्रिकेट ने घोषणा की थी कि न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच बाकी के तीनों टी-20 मैच वेलिंगटन के स्काई स्टेडियम में खेले जाएंगे।

Share:

Maharashtra में Corona सैंपल में लगा फफूंद, अस्पताल में नियमों की उड़ी धज्जियां

Wed Mar 3 , 2021
मुंबई। महाराष्ट्र के वाशिम में जिला अस्पतालों में कोरोना सैंपल (Covid Sample) को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई है। सैंपल लेने के बाद उसे सही से नहीं रखने की वजह से लैब में पहुंचने से पहले ही इनमें फंगस (Fungus) लग गए हैं। लैब अधिकारियों ने बताया कि जिला अस्पतालों से मिले 310 में 110 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved