• img-fluid

    निर्माणाधीन मकान से गिरकर मिस्त्री की मौत

  • July 31, 2020

    • बाइक फिसलने से युवक की जान गई

    भोपाल। कोलार थाना इलाके में स्थित निर्माणाधीन मकान से गिरकर युवक की मौत हो गई। वहीं सूखी सेवनिया थाना इलाके में बीती रात बाईक सवार दो युवक खंती में गिर गए। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरी की हालत नाजुक है और उसका उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है। दोनों मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
    कोलार पुलिस के अनुसार 40 वर्षीय महेंद्र पिता बनारसी साहू 40 झुग्गी कोलार रोड का निवासी था। वह मिस्त्री का काम करता था। बैरागढ़ चीचली में कल दोपहर को एक निर्माणाधीन इमारत में काम कर रहा था। घर के बाहरी हिस्से में प्लॉस्टर करने के लिए महेंद्र रस्सी के बने झूले पर लटककर काम कर रहा था। तभी दूसरी मंजिल से फिसलकर गिरने से युवक जमीन पर जा गिरा। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आने से उसकी मौत हो गई। वहीं सूखीसेवनिया थाना इलाके में सागर निवासी जय कुमार 35 साल की बीती रात इमलिया जोड़ बायपास रोड पर बाइक खंती में गिर गई। जिससे जय कुमार की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसके साथ में बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे 108 की मदद से अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। फिलहाल यह साफ नहीं हो सका है कि जय कुमार कहां जा रहा था। पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए मरचुरी में रखवा दिया है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

    शाहजहांनाबाद: बैग में बिलखता मिला तीन दिन का नवजात
    भोपाल। शाहजहांनाबाद पुलिस ने एक नवजात बच्चे को लावारिस हालत में बरामद कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। फि लहाल उसे स्वस्थ बताया गया है। अज्ञात व्यक्ति ने नवजात को थैले में भरकर फेंक दिया था। पुलिस के मुताबिक ईदगाह हिल्स स्थित 108 कार्यालय के सामने झाडिय़ों में बुधवार की शाम एक थैले में नवजात मिला था। उसकी उम्र एक-दो दिन बताई गई थी। उसे तुरंत ही इलाज के लिए कमला नेहरू अस्पताल पहुंचाया गया, जहां वह स्वस्थ है। बच्चे के शरीर पर किसी अस्पताल का टैग नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Share:

    हर घर से केवल एक मरीज... बाकी घरवाले कैसे बचे

    Fri Jul 31 , 2020
    भोपाल। कुछ न कुछ तो गोलमाल है। कोरोना का सबसे बड़ा संकट यह है कि यदि एक घर या एक इलाके में किसी को हो जाए तो पूरा घर या इलाके के कई लोग चपेट में आ जाते हैं, लेकिन पिछले एक माह के कोरोना मरीजों के इलाकों पर नजर डालें तो यह आश्चर्यजनक तथ्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved