वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने शुक्रवार को एक टेलीविजन भाषण के दौरान गलती से टेलीप्रॉम्प्टर पर लिखे निर्देशों को ही पढ़ डाला। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में जो बाइडन अपना भाषण बोल रहे हैं, इसी दौरान वह लगातार बोलते हुए कहते हैं ‘उद्धरण का अंत, लाइन दोहराएं’। जो कि टेलीप्रॉम्प्टर का दिशा-निर्देश है। फिर बाद में, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन टेलीप्रॉम्प्टर पर भाषण पढ़ने के लिए संघर्ष करते हुए दिखाई देते हैं, लेकिन फिर से सही बोलने लग जाते हैं।
Joe Biden accidentally reads the part on the teleprompter that says “repeat the line” when they wanted him to say the line again lmfao pic.twitter.com/pS3GdXPe5N
— Greg Price (@greg_price11) July 8, 2022
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन रो बनाम वेड को पलटने के अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के जवाब में गर्भपात के अधिकारों की रक्षा के उद्देश्य से नए कदमों की घोषणा कर रहे थे, जो एक दशक पुराना फैसला था जिसने गर्भपात का संवैधानिक अधिकार स्थापित किया था। कार्यकारी आदेश प्रजनन स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं तक पहुंच की रक्षा करेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved