img-fluid

लंदन में भारतीय दूतावास के पास हुई हिंसा की जांच में चूक, अब NIA ने उठाया यह बड़ा कदम

April 12, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi) । पिछले साल 19 मार्च को विरोध प्रदर्शन के दौरान लंदन (London) में भारतीय दूतावास (Indian Embassy) के पास हिंसा हुई थी। इसमें संलिप्तता को लेकर 15 संदिग्धों की तस्वीरें जारी की गईं और उनके लिए लुकआउट नोटिस भी निकाला गया था। हालांकि, अब महीनों बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) का कहना कि इस मामले में पंजाब के 3 लोगों की गलत पहचान हुई। सूत्रों के हवाले से यह बताया गया है। मालूम हो कि गृह मंत्रालय ने पहले साल 15 लोगों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया था, जिनकी पहचान हिंसा से जुड़े वीडियो से की गई।


NIA की टीम जांच के सिलसिले में पिछले साल मई में ब्रिटेन पहुंची थी। इसका मकसद घटना को लेकर पाकिस्तान की ISI से जुड़े संदिग्ध आतंकी लिंक की जांच करना रहा। इसी दौरान दूतावास पर हमले वाले वीडियो जारी किए गए थे। इनमें लोगों को लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर इकट्ठा होते और हिंसा करते देखा गया। भारत लौटने के बाद एनआईए के अधिकारियों ने 45 संदिग्धों के वीडियो और तस्वीरें सार्वजनिक की थीं। साथ ही उनकी पहचान में मदद करने की अपील की गई। इसे लेकर एजेंसी को लगभग 850 कॉल प्राप्त हुईं।

संदिग्धों की पहचान में मांगी गई थी मदद
रिपोर्ट के मुताबिक, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) और आव्रजन विभाग ने भी पहचान में मदद की थी। बताते हैं कि चेहरा पहचानने वाली तकनीक से 15 व्यक्तियों में से कुछ की पहचान में मदद ली गई। इसके बाद उनके खिलाफ एलओसी जारी की गई। कुल 15 संदिग्धों में से 3 को हाल ही में हिरासत में लिया गया और फिर एनआईए को सौंप दिया गया। हालांकि, लंबे समय तक जांच के बाद भी NIA को ऐसा कुछ नहीं मिला जिससे 19 मार्च की हिंसा से उनका कोई संबंध मिले। जांच टीम ने कानूनी टीम और तत्कालीन महानिदेशक (NIA) दिनकर गुप्ता के साथ चर्चा की। इसके बाद जांच एजेंसी ने इनके खिलाफ अपनी एलओसी बंद करने का फैसला लिया।

Share:

अस्पतालों में मरीजों के स्वास्थ्य से खिलवाड़, ICMR का दावा- 45% डॉक्टर लिख रहे अधूरा परचा

Fri Apr 12 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) (Indian Council of Medical Research (ICMR) ने खुलासा किया है कि करीब 45 फीसदी डॉक्टर (45 percent doctors) आधा-अधूरा परचा लिख रहे हैं, जो सीधे तौर पर मरीजों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ (Playing health of patients) है। संस्थान का कहना है कि ओपीडी में मरीजों को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved