• img-fluid

    ‘जडेजा को कप्तान बनाकर गलती की, धोनी की कप्तानी में CSK इतने मैच नहीं हारती’

  • May 05, 2022


    नई दिल्ली। चार बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आईपीएल 2022 की प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है। इस सीजन में वो 10 में से अब तक 7 ही मुकाबले जीत पाई है। लीग के 15वें सीजन में सीएसके के खराब प्रदर्शन की वजह कप्तानों का बदलना भी रहा। सीजन के शुरू होने से पहले ही धोनी ने सीएसके की कप्तानी छोड़ दी और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को टीम की कमान सौंपी गई।

    लेकिन जडेजा ने भी लगातार हार के बाद वापस धोनी को कप्तानी दे दी। हालांकि अब बहुत देर चुकी है और सीएसके का बाहर होना तय है। इस बीच, टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) को लगता है कि शुरुआत में जडेजा को कप्तान बनाकर सीएसके ने गलती की। उन्होंने कहा कि अगर धोनी शुरू से ही कप्तान बने रहते सीएसके इतने मैच नहीं हारती।


    सहवाग ने बुधवार को सीएसके की हार के बाद क्रिकबज से कहा, ‘उन्होंने पहली गलती सीजन की शुरुआत में की जब उन्होंने घोषणा की कि धोनी कप्तानी नहीं करेंगे और जडेजा टीम के नए कप्तान होंगे। यह एक गलत फैसला था। कोई प्लेइंग इलेवन तय नहीं थी। ऋतुराज गायकवाड़ ने शुरुआत में रन नहीं बनाए। उन्होंने खराब शुरुआत की, बल्लेबाजों ने रन नहीं बनाए और वहां से, चीजें खराब होती गई। अगर धोनी शुरू से ही कप्तान बने रहते तो सीएसके शायद इतने मैच नहीं हारती।’

    इस सीजन के 10 मैचों में जडेजा ने अभी तक 19.33 के औसत से महज 116 रन बनाए हैं जबकि 7.52 के इकोनोमी रेट से पांच विकेट लिए हैं बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ जडेजा तीन रन पर आउट हो गए, जिससे सीएसके को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ 13 रन से हार का सामना करना पड़ा जो उसकी सातवीं पराजय थी। सीएसके के 10 मैचों में महज छह अंक हैं और टीम लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।

    Share:

    Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी के रेट में बड़ा बदलाव, 565 रुपये उछला गोल्ड, जाने चांदी के भाव

    Thu May 5 , 2022
    नई दिल्ली। शादियों के सीजन में सोना-चांदी के जेवर खरीदने वालों के लिए यह खबर थोड़ी मायूस करने वाली है। आज यानी गुरुवार 5 मई को सर्राफा बाजारों में सोना-चांदी के भाव में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट शुद्ध सोना 565 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर आज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved