img-fluid

नगरीय क्षेत्रों में विकास की बहार लाएगा मिशन नगरोदय: VD Sharma

March 13, 2021

भोपाल। मिशन नगरोदय प्रदेश के विकास के प्रति मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) के नेतृत्व वाली सरकार (Government) की ललक को दिखाता है। नगरीय निकायों के लिए एक साथ किया गया हजारों करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन प्रदेश (Pradesh) के नगरीय क्षेत्रों में विकास की नई बहार लाएगा साथ ही हितग्राहियों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने में भी मील का पत्थर साबित होगा। यह बात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा (BJP State President Vishnudutt Sharma) ने 3300 करोड़ के विकास कार्यों के भूमिपूजन पर हर्ष व्यक्त करते हुए कही। शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) की सरकार प्रदेश के विकास के लिए संकल्पित और समर्पित रही है। सरकार की इस दृष्टि को भाजपा सरकारों के शासनकाल में प्रदेश की अधोसंरचना में आए सुखद बदलावों से भलीभांति समझा जा सकता है। शर्मा ने कहा कि कांग्रेस (Congress) की कमलनाथ सरकार (Kamalnath Government)जहां अपने पूरे कार्यकाल के दौरान पैसों की कमी ही बताती रही, वहीं शिवराज सरकार ने कोरोना महामारी के कठिन दौर में भी विकास के लिए पैसों की कमी को आड़े नहीं आने दिया। शिवराज सरकार (Shivraj Government) ने इस मुश्किल दौर में भी न सिर्फ संसाधन जुटाए, बल्कि अपने कुशल प्रबंधन के माध्यम से केंद्रीय योजनाओं की राशि का भी 100 प्रतिशत उपयोग सुनिश्चित किया। यही वजह है कि शिवराज सरकार (Shivraj Government) नगरीय क्षेत्रों के विकास के लिए मिशन नगरोदय को लांच कर सकी है।

Share:

क्वॉड से चीन चिंतित क्यों!

Sat Mar 13 , 2021
– डॉ. प्रभात ओझा क्वाड्रीलेटरल सिक्योरिटी डायलॉग यानी क्वॉड की स्थापना के बाद यह पहली ही बैठक थी और उसके पहले से ही चीन परेशान है। बैठक वर्चुअल माध्यम से सम्पन्न हुई है और उम्मीद जतायी गयी है कि इसी साल क्वॉड में शामिल चारों देशों के नेता एक साथ आमने-सामने बैठ कर बात करेंगे। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved