इंदौर। मिशन इंद्रधनुष के तहत जिले में 2 साल से कम उम्र के बच्चों को टीके लगाने का अभियान 8 फरवरी से शुरू होगा। यह दो चरणों में होगा। टीकाकरण अभियान के प्रभारी डॉ. तरुण गुप्ता ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के बाद जिले में इंद्रधनुष अभियान की शुरुआत 8 फरवरी से की जा रही है।
15 दिवसीय इस अभियान में 2 साल के ऐसे बच्चों को टीके लगाए जाएंगे, जिन्हें किसी कारणवश नहीं लग पाए हैं। यह जनरल टीकाकरण है, जिसमें उम्र के हिसाब से बच्चों को टीके लगाए जाएंगे। एएनएम कार्यकर्ता घर-घर जाकर ऐसे बच्चों का पता लाएंगी और उनका टीकाकरण किया जाएगा। इस टीकाकरण अभियान में ऐसे बच्चे, जिन्हें टीके नहीं लगे हैं या उन्हें आंशिक रूप से टीके लगाए गए हैं, को शेष टीके लगाकर उनका नियमितीकरण किया जाता है। इसका दूसरा चरण 8 मार्च से शुरू होगा।
लक्ष्य से अधिक को पिलाई पोलियो की दवा
इस बार पल्स पोलियो अभियान के तहत जो टारगेट मिला था उससे अधिक बच्चों को हमने दवाई पिलाई। डॉ. गुप्ता ने बताया कि जिले में इस बार 521326 बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाने का लक्ष्य था, लेकिन हमने तीन दिनों में 522552 बच्चों को दवाई पिलाई। इस अभियान में 31 जनवरी को केंद्रों पर और फिर अगले दो दिनों में घर-घर जाकर दवाई पिलाने का अभियान चलाया। इसमें लगभग 3400 टीमों के करीब 8 हजार स्वास्थ्यकर्मियों ने हिस्सा लिया। इनमें महिला एवं बाल विकास केंद्र, एनजीओ, रोटरी के लोग भी शामिल रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved