नई दिल्ली (New Delhi.)। देश में आम चुनाव 2024 (General election 2024) में होना है और अभी समय भी है, किन्तु उससे पहले 2023 में कम से कम नौ राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) होंगे और यह लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए रास्ते बनाएंगे। यही कारण है कि राजनीतिक पार्टियों ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को देखते हुए विधानसभा चुनाव के लिए भी पूरी तरह से कमर कस ली है।
जानकारी के लिए बता दें कि आगामी लोकसभा (General election 2024) चुनावों को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियों के घोड़े खोल दिए हैं। बीजेपी एक बार फिर से जहां पूर्ण बहुमत से वापसी के लिए रणनीति बनाने में जुटी है तो विपक्ष 2024 में बीजेपी को घेरने की योजना बना रहा है। इस बीच बिहार के सीएम नीतीश कुमार का ताजा बयान कुछ ऐसा ही संकेत दे रहा है। पटना में चल रहे सीपीआई-एमएल का राष्ट्रीय कन्वेंशन में ऐसा ही नजारा सामने आया जब इसके मंच पर जेडीयू के मुखिया नीतीश कुमार बोलने को आए। इस मंच से नीतीश कुमार ने विपक्षी एकजुटता को लेकर बड़ा बयान दिया।
तेजस्वी मांग रहे ड्राइविंग सीट
सीपीआई-एमएल के राष्ट्रीय कन्वेंशन में आरजेडी नेता और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी संबोधन दिया। इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि कांग्रेस को क्षेत्रीय पार्टियों को ड्राइविंग सीट पर आने देना चाहिए. तेजस्वी ने कहा कि जहां कांग्रेस सीधे मुकाबले हैं, वहां वह टक्कर ले। कांग्रेस इस समय सबसे बुरे दौर में है। यही वजह है कि विपक्ष में पीएम पद के लिए कई दावेदार खड़े हो रहे हैं। इनमें एक प्रमुख नाम नीतीश कुमार का है। आरजेडी और जेडीयू नीतीश कुमार का नाम पीएम पद के लिए आगे करना चाहते हैं। इसी मंच पर बोलते हुए नीतीश कुमार ने कहा था, “मेरी प्रधानमंत्री पद को लेकर कोई व्यक्तिगत इच्छा नहीं है।
कुलमिलाकर आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियों के घोड़े खोल दिए हैं। बीजेपी एक बार फिर से जहां पूर्ण बहुमत से वापसी के लिए रणनीति बनाने में जुटी है तो विपक्ष 2024 में बीजेपी को घेरने की योजना बना रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved