• img-fluid

    मिशन 2024: महाराष्ट्र में भाजपा का प्‍लान, माधुरी दीक्षित और उज्जवल निकम जैसे दिग्गजों पर दांव लगाएगी !

  • October 01, 2023

    मुंबई (Mumbai)। भारतीय जनता पार्टी (BJP) अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर अभी से तैयारियों में जुट चुकी है। महाराष्ट्र की कुल 48 लोकसभा सीटों में से बीजेपी सहयोगी दलों के साथ मिलकर 45 सीटों पर जीत हासिल करना चाहती है। इसके लिए बीजेपी अपनी पार्टी के दिग्गज नेताओं, मंत्रियों और विधायकों को लोकसभा के चुनाव मैदान में उतार सकती है। इसके अलावा सिलेब्रिटीज को भी चुनावी टिकट दे सकती है। ‘धक-धक गर्ल’ माधुरी दीक्षित, जाने माने वकील उज्जवल निकम के नाम की भी खूब चर्चा है।

    लोकसभा के चुनाव अगले साल अप्रैल-मई में होने की संभावना है। चुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व बेहद गंभीर है। उनके नेता किसी न किसी बहाने महाराष्ट्र का लगातार दौरा कर रहे हैं। हाल में ही गणपति बप्पा के दर्शन करने आए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावों की समीक्षा बैठक की। संगठन की तैयारियों का जायजा लिया। पार्टी आलाकमान ने महाराष्ट्र के नेताओं से साफ कहा है कि चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी किसी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। गणपति उत्सव के बाद अब पार्टी के आला पदाधिकारी काम पर लग गए हैं।

    बीजेपी के दिग्गज नेता और राज्य के वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार, ग्रामीण विकास मंत्री गिरीश महाजन, विधान सभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर, लोक निर्माण मंत्री रविंद्र चव्हाण, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, कौशल विकास मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा, चंद्रकांत पाटील के अलावा पूर्व कैबिनेट मंत्री विनोद तावडे, आशीष शेलार, सुनील देवधर के नाम की चर्चा है।



    बताया जाता है कि इनमें से कई नेता लोकसभा के चुनाव से बचना चाहते हैं। दरअसल, वे राज्य की राजनीति में ही अपना उज्जवल भविष्य देख रहे हैं। इन नेताओं को लगता है कि अगली बार राज्य में जब सरकार बनेगी, तब उन्हें कैबिनेट मंत्री बनने का बड़ा अवसर मिलेगा और केंद्र में गए तो महज सांसद बनकर ही रह जाएंगे। ऐसे में वे राज्य की राजनीति में बने रहना चाहते हैं।

    बीजेपी ने पिछला लोकसभा चुनाव उद्धव सेना के साथ मिलकर लड़ा था। उस समय मुंबई की सभी सीटों पर जीत हासिल की। बीजेपी कोटे से गोपाल शेट्टी, पूनम महाजन और मनोज कोटक चुने गए। मगर अब हालात बदल चुके हैं। उद्धव सेना की जगह पर शिंदे सेना आ गई है और उनके साथ राहुल शेवाले और गजानन कीर्तिकर हैं, जबकि अरविंद सावंत उद्धव सेना के साथ हैं। बीजेपी में चर्चा है कि इस बार पार्टी तीनों जगह से नए उम्मीदवार उतारना चाहती है। पूनम महाजन की जगह पर पार्टी धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित या फिर विनोद तावडे को उतार सकती है।

    वैसे, गोपाल शेट्टी वाली सीट पर भी इनके नाम की चर्चा है। बताया जा रहा है कि बीजेपी शिंदे सेना से अरविंद सावंत और गजानन कीर्तिकर वाली सीट ले सकती है। सीटों की अदला-बदली में कहीं मनोज कोटक की बलि न चढ़ जाए, ऐसी भी चर्चा है।

    Share:

    बिहार : शिक्षा विभाग ने मांगी स्कूल के टॉयलेट की फोटो, बीईओ ने भेज दी अपनी तस्वीर, नोटिस जारी

    Sun Oct 1 , 2023
    मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) । मुजफ्फरपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जब शिक्षा विभाग (education Department) ने स्कूल के टॉयलेट (school toilet) की फोटो मांगी तो बीईओ ने पीपीटी में अपनी फोटो खींचकर भेज दी। जिसपर शिक्षा विभाग के निदेशक ने नाराजगी जताते हुए बीईओ से स्पष्टीकरण मांगा है। यही नहीं यही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved