• img-fluid

    बागेश्वर धाम में अर्जी लगाने गया युवक लापता, ढूंढने पर मिलेगा इतना इनाम

  • February 27, 2023

    रीवा: बागेश्वर धाम में तमाम भक्तों की तरह दरबार में अर्जी लगाने गया रीवा का एक नौजवान रहस्यमय तरीके से लापता हो गया है. शिवेंद्र नाम का यह युवक जब से गुम हुआ है, तब से न सिर्फ परिवार के लोग बल्कि यहां के अन्य भक्त भी हैरान हैं. रीवा के रहने वाले उमेश के मुताबिक, उनका भाई शिवेंद्र मानसिक रूप से अस्वस्थ है.

    उमेश ने बताया कि यही कारण है कि शिवेंद्र का इलाज कई डॉक्टरों के यहां कराया गया, लेकिन इसके बावजूद कोई फायदा नहीं हुआ. तब शिवेंद्र को बाबा के दरबार में लाया गया. यही सोचकर कि यहां बाबा के चमत्कार से इनका भाई ठीक हो जाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. बाबा तक अर्जी पहुंचती इससे पहले ही शिवेंद्र लापता हो गया.


    भाई नहीं मिला तो लौट आए घर
    उमेश का कहना है कि अर्जी लगाने के बाद वह जब प्रसाद ले रहे थे, तभी उनका भाई शिवेंद्र कहीं गुम हो गया. तमाम जगह ढूंढने के बाद भी जब शिवेंद्र कहीं नहीं मिला तो पुलिस में शिकायत की गई. लेकिन, इसके बाद भी शिवेंद्र का कोई सुराग नहीं लग सका. बाबा के दरबार से अपने भाई के लापता होने के बाद उमेश रीवा लौट आए हैं, लेकिन भाई की गुमशुदगी से वह बेहद सदमे में हैं. उमेश का कहना है कि बागेश्वर बाबा भक्तों के सामने सब कुछ बता देते हैं, तो उन्हें अब मेरे भाई के बारे में भी बताना चाहिए कि आखिर वह कहां चला गया.

    पांच हजार के इनाम की घोषणा
    आलम ये है कि परेशान घरवाले अब थाने के चक्कर लगा रहे हैं और जगह-जगह लापता शिवेंद्र का पोस्टर भी चस्पा कर रहे हैं. परिवारवालों ने शिवेंद्र को ढूंढने के लिए पांच हजार रुपये के इनाम की भी घोषणा की है, लेकिन इसके बाद भी शिवेंद्र का कोई सुराग नहीं लगा है.

    Share:

    कंगाली में आटा गीला, ऑटो कंपनियों ने बंद किए अपने प्लांट, लाखों लोगों के सामने रोटी का संकट

    Mon Feb 27 , 2023
    नई दिल्ली: पाकिस्तान के हालात दिनों दिन खराब होते जा रहे हैं. पूरी तरह से लड़खड़ा चुकी पाकिस्तानी अर्थव्यवस्‍था कर्ज के बोझ तले दब चुकी है. खाने पीने तक के लिए मारामारी मची है. अब एक और बड़ा संकट पाकिस्तान पर आ खड़ा हुआ है. पाक में लंबे समय से व्यापार कर रही मारुति सुजुकी, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved