उज्जैन। एक किशोरी हरसिद्धि मंदिर (Harsiddhi Temple) के बाहर से 5 दिन पूर्व लापता हो गई थी। महाकाल थाना पुलिस (Mahakal Police Station) ने उसे राजस्थान के झालावाड़ से बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपित युवक को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस ने बताया कि हरसिद्धि मंदिर के बाहर एक 17 वर्षीय किशोरी पूजा प्रसादी एवं फूल बेचने का काम करती थी। उससे वहीं एक होटल में काम करनेवाले पिंटू नामक युवक से प्रेम हो गया था। इसके चलते 5 दिन पूर्व ये दोनों लापता हो गए। किशोरी के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। साथ ही पिंटू पर शंका जाहिर की थी। विवेचना के आधार पर पुलिस ने पिंटू के राजस्थान स्थित झालावाड़ के पेतृक घर पर दबिश दी। मौके पर युवक एवं किशोरी दोनों को पकड़ लिया। किशोरी ने बताया कि दोनों ने मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया है। विविधवत तरीके से की गई शादी उसने मर्जी से की थी। पुलिस के अनुसार किशोरी ने स्वयं की मर्जी से पिंटू के साथ जाने की बात कही है। इस आधार पर अब किशोरी का मेडिकल करवाया जा रहा है। उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved