• img-fluid

    इंदौर से लापता छात्र और 13 वर्षीय छात्रा दिल्ली के पास मिले

  • July 16, 2021

    इंदौर। तुकोगंज थाना क्षेत्र और एमआईजी थाना छेत्र से 12 जुलाई को लापता (Missing Juvenile Girl and Boy) हुए इंदौर के नाबालिग डीपीएस (DPS School) के छात्र और सत्य साईं स्कूल (Sri Sathya Sai Vidya Vihar) की छात्रा को पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन के आधार पर खोज निकाला उन्हें टीम इंदौर लेकर आ रही है।


    एसपी पूर्वी क्षेत्र आशुतोष बागरी ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों नाबालिगों को आज सुबह पुलिस की टीम ने दिल्ली के पास जयपुर आगरा हाईवे (Jaipur Agra Highway, Near Delhi) पर बरामद कर लिया है। दोनों एक कार में सवार थे। यह बात भी सामने आ रही है कि दोनों चंडीगढ़ घूमने के लिए घर से चले गए थे। जिसे पुलिस ने दोनों के परिजनों को उनके मिलने की खबर दी तो न सिर्फ उनके परिवार वाले बल्कि रिश्तेदार और मिलने जुलने वालों की भी खुशी का ठिकाना नही था। दोनों नाबालिगों को इंदौर लाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि दोनों छात्र छात्रा बीते दिनों एक रिक्शा पर सवार होकर इंदौर से निकले थे, जिसके बाद दोनों के परिजनों ने उनकी गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। मामला हाई प्रोफाइल होने के चलते पुलिस ने अलग-अलग टीमें दोनों की तलाश में लगाई थी।

    दोनों से की जाएगी पूछताछ
    एसपी ने बताया कि फिलहाल दोनों छात्र छात्राओं को उनके परिजनों से मिलवा कर पुलिस दोनों से पूछताछ करेगी। अगर किसी प्रकार का आरोप प्रत्यारोप लगाया गया तो उस पर भी जांच की जाएगी।

    Share:

    शनिदेव के प्रकोप से बचना चाहतें हैं तों जरूर करें ये 5 सरल उपाय, मिलेगी राहत

    Fri Jul 16 , 2021
    ज्योतिष में शनि देव को न्याय का देवता माना गया है। क्योंकि शनिदेव लोगों द्वारा किये कर्मों के अनुसार उन्हें फल देते हैं। ज्योतिष में शनि देव की तीन दृष्टियों के बारे में बताया गया है। ये दृष्टियां 3, 7, 10 है। इसमें तीसरी दृष्टि सबसे अस्धिक खतरनाक होती है। जिस व्यक्ति पर शनि की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved