पठानकोट । गुरदासपुर के सांसद (Gurdaspur MP) सन्नी देओल (Sunny Deol) के गुमशुदगी के पोस्टर (Missing Posters) मंगलवार को (On Tuesday) एक बार फिर (Once Again) आम आदमी पार्टी के ज्वाइंट सेक्रेटरी (Joint Secretary of AAP) की रहनुमाई में (Under the Leadership of) पठानकोट रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर (On Pathankot Railway Station and Bus Stand) लगाए गए (Put up) ।
सांसद सन्नी देओल अक्सर विवादों में रहते हैं। कुछ महीने पहले भी सन्नी देओल के लोकसभा हलके में न आने की वजह से लोगों द्वारा रेलवे स्टेशन के बाहर सांसद की गुमशुदगी के पोस्टर लगाए गए थे। इस दौरान युवाओं ने कहा कि लोकसभा हलका गुरदासपुर और पठानकोट में भी सांसद की ओर से जो विकास कार्य करवाए जाने की बात कही थी, वो आज तक नहीं हुए।
इसको लेकर रोष व्यक्त कहते हुए पठानकोट के नौजवानों ने रेलवे स्टेशन के बाहर प्रदर्शन किया और सांसद की गुमशुदगी के पोस्टर लगाए। युवकों ने कहा कि जब से सनी देओल सांसद बने हैं तब से वह न तो पठानकोट और न ही गुरदासपुर में दिखाई दिए हैं। उन्होंने लोगों का हाल तक नहीं जाना। जो बड़े-बड़े वादे और दावे किए गए थे वह अभी तक पूरे नहीं हुए और लोग अपने सांसद को देखने को भी तरस रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved