इंदौर। कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) ने लगातार अस्पताल नहीं पहुंचने वाले मेडिकल अफसर (Medical Officer) को कारण बताओ नोटिस थमा दिया है। गवली पलासिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ डॉ. शरद गुप्ता के संबंध में लगातार शिकायतें मिल रही थी कि वे अपनी ड्यूटी पर मौजूद ही नहीं रहते, तो दूसरी तरफ खाद्य सुरक्षा के मद्देनजर मिलावटखोरों के खिलाफ भी कार्रवाई जारी है। कल भी प्रशासन ने एक मिठाई की दुकान पर छापा मारकर तैयार मिठाई और घी के नमूने लेने के साथ 225 किलो मावा भी जब्त करवाया। अभी दीपावली के अवसर पर भी खाद्य विभाग, नापतौल ने कई प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की। वहीं प्रशासन ने भी अवैध रूप से रखे गए गैस सिलेंडरों के गोदामों पर छापे मारने के साथ-साथ खाद्य प्रतिष्ठानों पर भी कार्रवाई करवाई। कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देश पर अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेड़ेकर ने भी कल श्रीराम स्वीट्स और जैन मिष्ठान भंडार व गुरु डेयरी पर कार्रवाई करवाई। खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम ने श्रीराम स्वीट्स से भी नमूने लिए और गुरु डेयरी से मिल्क केक और मिठाई भंडार से मावे की बर्फी और घी के नमूने लेने के साथ 225 किलो मावा भी जब्त किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved