• img-fluid

    लाइव रिपोर्टिंग के दौरान पत्रकार के पीछे आकर गिरी मिसाइल, मौत से हुआ सामना

  • January 06, 2023

    कीव (Kyiv)। रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) को कवर कर रहे एक फ्रांसीसी पत्रकार (french journalist) को लाइव रिपोर्टिंग (live reporting) के दौरान मौत से सामना करना पड़ा। हुआ यूं कि फ्रांसीसी टीवी रिपोर्टर पॉल गैसनियर (Paul Gasnier) यूक्रेन में दोनेत्स्क के युद्ध-ग्रस्त क्षेत्र से ग्राउंड रिपोर्टिंग कर रहे थे और स्टूडियो में उनका लाइव चल रहा था, तभी एक रूसी मिसाइल (Russian missile) उनके पीछे 200 मीटर की दूरी पर आकर एक इमारत पर गिरी। वहां विस्फोट इतना भयानक था कि इससे रिपोर्टर और स्टूडियो में बैठे एंकर दहल गए।

    यूक्रेन पर रूस के आक्रमण को कवर करने वाली एक पत्रकार अनास्तासिया मगाज़ोवा ने इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है। वीडियो क्लिप में दिख रहा है कि फ्रेंच पत्रकार मिसाइल अटैक के वक्त लाइव छोड़कर छिपने की कोशिश कर रहे हैं।


    वीडियो क्लिप में फ्रांसीसी टीवी रिपोर्टर पॉल गैसनियर को दिखाया गया है,जो टीवी पर लाइव थे। उसी वक्त एक रूसी मिसाइल ने उनके पीछे लगभग 200 मीटर की दूरी पर एक होटल और आइस रिंक पर हमला किया। गैसनियर दोनेत्स्क प्रांत के द्रुझकिवका से रिपोर्टिंग कर रहे थे, जहां सर्दी शुरू होने के बाद से लड़ाई तेज हो गई है।

    इस बीच, रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव समेत दोनेत्स्क और अन्य क्षेत्रों में मिसाइल और ड्रोन हमले तेज कर दिए हैं। यूक्रेन ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर “सर्दियों को हथियार बनाने” का आरोप लगाया है।

    रूसी मिसाइल लगातार हमले कर यूक्रेन के पॉवर ग्रिड को तेजी से निशाना बना रहे हैं। इससे राजधानी कीव सहित कई क्षेत्रों में ब्लैकआउट हो गया है। उधर, अपने नए साल के संबोधन में यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि उन्हें 2023 में जीत का पूरा भरोसा है।

    Share:

    मॉस्को के कब्जे वाले क्षेत्रों को स्वीकार करे यूक्रेन, शर्त पर पुतिन वार्ता के लिए हुए तैयार

    Fri Jan 6 , 2023
    कीव (Kyiv)। पिछले 10 महीनों से ज्यादा समय से जारी रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) में बातचीत का दौर (round of talks) शुरू हो सकता है। खबर है कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) ने बातचीत के लिए तैयार होने की बात कही है। हालांकि, उन्होंने इसके लिए शर्तें भी रखी (put conditions) हैं। इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved