img-fluid

मिस USA और मिस टीन यूएसए ने लौटाए अपने खिताब, जानिए क्या रही वजह

May 12, 2024


न्यूयार्क। मिस यूएसए (Miss USA) नोएलिया वोइगट (noelia voigt) और मिस टीन यूएसए (Miss Teen USA) उमा सोफिया श्रीवास्तव (Uma Sophia Srivastava) ने अपने-अपने खिताब (titles) लौटा (returned) दिए हैं। सोफिया ने बुधवार को वहीं नोएलिया वोइगट ने सोमवार को इंस्टाग्राम (Instagram) पर पोस्ट कर खिताब लौटाने की घोषणा की है। उनके इस कदम से मिस यूएसए संगठन को तगड़ा झटका लगा है। इस संगठन में और अधिक पारदर्शिता की मांग इंटरनेट मीडिया पर की जा रही है।


इंस्टाग्राम पर लिखी ये बात
उमा सोफिया श्रीवास्तव ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर अपने पोस्ट में कहा, मुझे लगता है कि मेरे व्यक्तिगत मूल्य अब संगठन की दिशा के साथ पूरी तरह से मेल नहीं खाते हैं। उमा को पिछले सितंबर में ताज पहनाया गया था।

वहीं नोएलिया वोइगट ने मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देते हुए मिस यूएसए का खिताब लौटाया। वोइगट को सितंबर 2023 में मिस यूएसए का ताज पहनाया गया था।

नई मिस यूएसए की ताजपोशी घोषणा जल्द की जाएगी
उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा, यह खिताब छोड़ना बहुत कठिन निर्णय था। मुझे अहसास है कि यह कई लोगों के लिए बड़ा झटका हो सकता है। अपनी शारीरिक और मानसिक सेहत से कभी समझौता न करें। मिस यूएसए संगठन ने कहा कि जल्द ही नई मिस यूएसए की ताजपोशी की घोषणा की जाएगी।

Share:

मंच पर मोदी के चक्‍कर में अपने ही कैंडिडेट का नाम भूल गए खरगे

Sun May 12 , 2024
मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur)। लोकसभा चुनाव  (Lok Sabha Elections) में इस समय प्रचार-प्रसार जोरों पर चल रहा है। इसी बीच नेताओं की जुबान भी फिसली दिख रही है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कहा कि पार्टियां आती-जाती रहेंगी, चुनाव आते-जाते रहेंगे, पर याद रखिए मोदी आए तो देश के संविधान और लोकतंत्र को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved