वाशिंगटन । वर्जीनिया (Virginia) में रहने वाली भारतवंशी (Indian) आर्या वालवेकर (Arya Walvekar) ने यहां आयोजित मिस इंडिया यूएसए का खिताब (Miss India USA Title) अपने नाम कर लिया। 18 वर्षीय आर्या को न्यू जर्सी (New Jersey) में आयोजित वार्षिक प्रतियोगिता में ‘मिस इंडिया यूएसए 2022’ (‘Miss India USA 2022’) का ताज पहनाया गया। वे एक सफल अभिनेत्री बनना चाहती हैं।
उल्लेखनीय है कि ये प्रतियोगिता न्यूजर्सी में आयोजित की गई थी। इस साल इस प्रतियोगिता की यह 40वीं वर्षगांठ थी। यह भारत के बाहर आयोजित होने वाली भारतीय खिताब की सबसे अधिक समय तक चलने वाली प्रतियोगिता है। इस प्रतियोगिता का सबसे पहले आयोजन न्यूयॉर्क के भारतीय–अमेरिकी धर्मात्मा और नीलम सरन ने ‘वर्ल्डवाइड पीजेंट्स’ के बैनर तले किया था। इसमें तीस राज्यों का प्रतिनिधित्व करने वाले 74 प्रतियोगियों ने तीन अलग-अलग प्रतियोगिताओं ‘मिस इंडिया यूएसए’, ‘मिसेज इंडिया यूएसए’ और ‘मिस टीन इंडिया यूएसए’ में भाग लिया।
[relposr]
तीनों श्रेणियों के विजेताओं को इसी समूह द्वारा आयोजित ‘वर्ल्डवाइड पीजेंट्स’ में भाग लेने के लिए अगले साल की शुरुआत में मुंबई जाने का मौका मिलेगा। इस कार्यक्रम में गायिका शिबानी कश्यप, ‘मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2022’ खुशी पटेल और ‘मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड’ स्वाति विमल ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में यूनिवर्सिटी ऑफ वर्जीनिया’ की छात्र सौम्या शर्मा दूसरे और न्यूजर्सी की संजना चेकुरी तीसरे स्थान पर रहीं।
ताज पहनने के बाद आर्या ने कहा कि उन्हें नई-नई जगहों पर जाना, खाना पकाना और विभिन्न मुद्दों पर वाद-विवाद करना पसंद है। आर्या ने कहा, मुझे अभिनेत्री बनने की चाह है। पर्दे पर स्वयं को देखना और फिल्मों एवं टेलीविजन में अभिनय करना बचपन से मेरा सपना रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें नई जगहों पर घूमना, खाना पकाना और विभिन्न मुद्दों पर वाद-विवाद करना पसंद है। वहीं, वाशिंगटन की अक्षी जैन को ‘मिसेज इंडिया यूएसए’ का ताज पहनाया गया और न्यूयॉर्क की तन्वी ग्रोवर को ‘मिस टीन इंडिया यूएसए’ चुना गया। 30 राज्यों का प्रतिनिधित्व करने वाले 74 प्रतियोगियों ने तीन अलग-अलग प्रतियोगिताओं ‘मिस इंडिया यूएसए’, ‘मिसेज इंडिया यूएसए‘ और ‘मिस टीन इंडिया यूएसए’ में भाग लिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved