img-fluid

इस सीट पर कब्‍जा चाहता है मिस इंडिया रनर अप का परिवार, खुद Deeksha singh उतरी मैदान में

April 03, 2021

जौनपुर। साल 2015 में फेमिना मिस इंडिया (Femina Miss India) रनर अप रहीं दीक्षा सिंह (Deeksha singh) अब राजनीति में कदम रखने जा रही हैं. दीक्षा सिंह (Deeksha singh) जौनपुर जिले के बक्सा विकासखंड के वार्ड नंबर 26 से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव (Election) लड़ेंगी. दीक्षा सिंह (Deeksha singh) के चुनाव मैदान में उतरने का कारण है उनके पिता जितेंद्र सिंह की सीट महिला के लिए आरक्षित हो जाना.



दीक्षा सिंह ने वार्ड संख्या 26 बक्शा से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने के लिए पर्चा खरीदने के साथ ही जमानत राशि जमा कर दी है. इस समय खुद दीक्षा गांव-गांव जाकर प्रचार में लग गई हैं.
इस सीट से दीक्षा सिंह के पिता जितेंद्र सिंह काफी दिनों से जिला पंचायत सदस्य पद के चुनाव लड़ने के लिए तैयारी कर रहे थे. 1 वर्ष से अधिक समय से उन्होंने क्षेत्र में घूम-घूम कर अपना प्रचार प्रसार किया लेकिन ऐन वक्त पर यह सीट महिला के लिए आरक्षित हो गई.
जिसके बाद जितेंद्र सिंह की बेटी दीक्षा सिंह चुनाव मैदान में उतर गई. दीक्षा सिंह का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता स्व. राम चन्द्र सिंह की बहू शालिनी सिंह से होगा. शालिनी सिंह ग्रेजुएट हैं.
शालिनी के पति सिद्धार्थ सिंह इस समय RSS के सहयोगी संगठन सक्षम से जुड़े हैं. जौनपुर में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण 15 अप्रैल को चुनाव होना है 3 और 4 अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल होना है.
जिले के बक्शा क्षेत्र के चितौड़ी गांव निवासी दीक्षा सिंह ने अपने गांव से कक्षा तीन तक की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद वह अपने पिता के साथ मुंबई और फिर गोवा चली गईं. गोवा से ही दीक्षा ने ग्रेजुएशन किया. इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा और फेमिना मिस इंडिया-2015 में हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता में दीक्षा सिंह रनर अप रहीं.
फरवरी 2021 में दीक्षा के एलबम “रब्बा मेहर करें” ने खूब सफलता बटोरी. दीक्षा ने बालीवुड की “इश्क तेरा” फिल्म की स्क्रिप्ट राइटिंग भी की है. इसके अलावा पैंटीन, पैराशूट ऑइल, स्नैप डील से लेकर बड़ी कंपनियों के विज्ञापन में काम किया है.
उनकी हाल ही में बड़े बैनर की वेब सीरीज चूत्ज़पा ( Chutzpa) आ रही है. दीक्षा सिंह ने बताया कि वह कॉलेज के समय से ही प्रतियोगिताओं व राजनीतिक डिबेट में प्रतिभाग करती रही हैं, और वह हमेशा गांव में समय-समय पर आती रहीं. गांव आने पर देखा कि आज भी गोवा, मुंबई की तर्ज पर जिला विकास से कोसों दूर है. वह पंचायत चुनाव में कुछ बदलाव की सोच से आई हैं.

Share:

Vivo X60t स्‍मार्टफोन Mediatech dimension 1100 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ हुआ लांच, जानें कीमत

Sat Apr 3 , 2021
स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपनी X60 सीरीज के लेटेस्‍ट व दमदार Vivo X60t स्मार्टफोन को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ चीन में लॉन्च कर दिया गया है। आपको बता दें कि इस सीरीज़ को ग्लोबली पिछले महीने पेश किया गया था, जिसमें Vivo X60, Vivo X60 Pro और Vivo X60 Pro+ स्मार्टफोन्स शामिल हैं। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved