• img-fluid

    मिसरोद: 100 करोड़ की जालसाजी करने वाले पुलिस गिरफ्त से दूर

  • January 05, 2021

    भोपाल। मिसरोद थाना क्षेत्र के आधा दर्जन किसानों की समरधा में स्थित 23 एकड़ जमीन खरीदने का अनुबंध कर उक्त जमीन पर सौ करोड़ रुपए का लोन लेकन फ र्जीवाड़ा करने वाले जालसाज बिल्डर सुनील मूलचंदानी और उसके बेटे को पुलिस तीन दिन बाद भी गिरफ्तारी नहीं कर पाई है। पुलिस ने मूलचंदानी के ठिकानों पर दबिश दी थी, लेकिन आरोपियों का कोई पता नहीं चला। वहीं बिल्डर के इस फ र्जीवाड़े में शामिल निजी फाइनेंस कंपनी के डायरेक्टर्स की जानकारी भी पुलिस खुगाल रही है। पुलिस की पड़ताल में कई चौकाने वाली जानकारी सामने आई है। खुलासा हुआ है कि आरोपी बिल्डर ने किसानों की जमीन को अपने नाम खरीदने का अनुबंध किया था, लेकिन लोन के लिए जमीन को किसानों के माध्यम से ही बैंक में गिरवी रखवा दिया। इतना ही नहीं बैंक में गिरबी जमीन के कुछ हिस्से की फ र्जी एनओसी बनाकर करीब डेढ़ दर्जन लोगों को प्लॉट की रजिस्ट्री भी करा दी। इस पूरे फ र्जीवाड़े में लोन देने वाले बैंक के अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध है।

    इन लोगों को बनाया गया है आरेापी
    मिसरोद थाना प्रभारी निरंजन शर्मा के अनुसार जमीन के मालिक रमेश कुमार भावनानी, शीतल देवी, पिनन चावला, रोशन चावला, दर्शन चावला समेत अन्य लोगों की शिकायत पर सुनील मूलचंदानी, गोपीचंद मूलचंदानी, डीएचएलएफ बैंक के निदेशक कपिल वाधवान, डायरेक्टर धीरज वाधवान समेत अन्य कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। बिल्डर ने आधा दर्जन किसानों से सन् 2009 में 23 एकड़ जमीन का अनुबंध एक प्रोजेक्ट के लिए किया था। इस प्रोजेक्ट के तहत 22 सौ से अधिक फ्लैट्स और शापिंग काम्प्लेक्स, माल का निर्माण करना था। प्रोजेक्ज 2014 में पूरा होना था, लेकिन आज तक प्रोजेक्ट पूरा नहीं हो सका। किसानों को बिल्डर ने न तो पैसे दिए और न ही जमीन उन्हें मिली पा रही है। जमीन बैंक में गिरबी होने के कारण किसान उसे बेच भी नहीं पा रहे हैं। जमीन पर प्रोजेक्ट का आधा-अधूरा निर्माण होने से किसान दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं।

    ब्यूटीशियन से छेडख़ानी
    कोलार इलाके में ब्यूटीशियन की शिकायत पर पुलिस ने एक मनचले के खिलाफ छेडख़ानी का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार बीस वर्षीय युवती कोलार इलाके के एक ब्यूटी पार्लर में काम करती है। मनोहर सोनाने नाम का युवक लंबे समय से उसे परेशान कर रहा है। चार साल पहले वह युवती का अपहरण भी कर चुका है। इस मामले में उसे जेल हो गई। जेल से छूटने के बाद उसने युवती को और भी अधिक परेशान करना शुरू कर दिया। ब्यूटी पार्लर आते-जाते समय वह उसका पीछा करता है। वह उसके साथ मारपीट कर चुका है साथ ही एसिड फेकने की धमकी भी दे चुका है। परेशान होकर कल युवती ने मामले की शिकायत पुलिस को कर दी। पुलिस ने मनोहर सोनाने के खिलाफ छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

    Share:

    लो फ्लोर बसों में फिर से सक्रिय हुए जेबकतरे

    Tue Jan 5 , 2021
    स्टेशन से बैरागढ़ आ रही महिला का पर्स उड़ाया संतनगर। उपनगर से भोपाल मार्ग पर चलने वाले बीआरटीएस की लो फ्लोर सिटी बसों में इन दिनों जेब कतरे पूरी मुस्तैदी के साथ घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इन बसों में सबसे ज्यादा जेब कटी की वारदातें एस आर -5 मार्ग पर चलने वाली बसों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved