img-fluid

बेमेल गठबंधन ज्यादा समय तक नहीं चलता उसके टुकड़े-टुकड़े ही होते है : डॉ. अजय चौटाला

February 04, 2024


चंडीगढ़ । जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President of Jannayak Janata Party) डॉ. अजय चौटाला (Dr. Ajay Chautala) ने कहा है कि बेमेल गठबंधन (Mismatched Alliance) ज्यादा समय तक नहीं चलता (Do not last Long) उसके टुकड़े-टुकड़े ही होते है (It always Break into Pieces) । उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों का गठबंधन बिखर गया है। अजय चौटाला ने कहा कि कांग्रेस के विरोध में टीएमसी, सपा, जेडीयू, आरजेडी, आईएनएलडी जैसी पार्टियां पनपी हैं और शुरू से वैचारिक और सैद्धांतिक तौर पर ये सब पार्टियां कांग्रेस से अलग रही है तो अब एक साथ कैसे चल सकती है? वे भिवानी में पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे।

इसके उपरांत जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने लोहारू हलके में जनसंपर्क अभियान के तहत विभिन्न गांवों का दौरा किया और ग्रामीणों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जेजेपी प्रत्येक वर्ग के हित में कार्य कर रही है। अजय चौटाला ने कहा कि प्रदेश की गठबंधन सरकार में जेजेपी ने अपने अधिकतम चुनावी वादों को अमलीजामा पहनाया है और उससे आज आमजन लाभान्वित हो रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास कार्यों के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी। डॉ चौटाला ने विभिन्न ग्राम पंचायतों द्वारा सौंपे गए मांग पत्रों पर कहा कि गांवों में विकास पर जेजेपी का विशेष फोकस है और गांवों को शहरी तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विकास से संबंधित ग्रामीणों की जो भी मांगे है, उन्हें सरकार के सहयोग से जरूर पूरा करवाया जाएगा।

डॉ अजय सिंह चौटाला ने जेजेपी कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों के मद्देनजर चुनावी तैयारियों में जुट जाने का आह्वान किया और कहा कि चुनाव में ज्यादा समय नहीं बचा है इसलिए सभी कार्यकर्ता संगठन मजबूती पर पूरा ध्यान देंं। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर संगठन मजबूत करने के लिए जेजेपी द्वारा चलाए जा रहे बूथ योद्धा और बूथ सखी कार्यक्रम को सफल बनाए। अजय चौटाला ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता जेजेपी की जनकल्याणकारी नीतियों, गठबंधन सरकार के विकास कार्यों को लेकर जन-जन तक जाएं तथा नए लोगों को पार्टी के साथ जोड़े, ताकि आने वाले चुनावों में इसके सार्थक परिणाम देखने को मिले।

Share:

गौ सेवा आयोग को प्रदेश सरकार द्वारा 400 करोड़ रुपए आवंटित : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

Sun Feb 4 , 2024
चंडीगढ़ । हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Haryana Deputy Chief Minister Dushyant Chautala) ने कहा है कि गौ सेवा आयोग को (To Gau Seva Commission) प्रदेश सरकार द्वारा (By State Government) 400 करोड़ रुपए (Rs. 400 Crore) आवंटित किए गए (Allocated) । यह राशि प्रदेशभर की गौशालाओं में शेड निर्माण, गोदाम, चारदीवारी, रास्ते को पक्का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved