नई दिल्ली। दिग्गज उद्योगपति और टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा (Ratan Tata) ने बुधवार को सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे फर्जी संदेश को लेकर चेतावनी (Warning) दी। उन्होंने 100 फीसदी गारंटी के साथ बढ़ा-चढ़ाकर निवेश करने के लिए सोशल मीडिया पर उनके नाम का दुरुपयोग करने मामले में एक पोस्ट कर लोगों को आगाह किया।
इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक किए पोस्ट में रतन टाटा ने सोना अग्रवाल (Sona Agrwal) नाम की एक यूजर को लताड़ लगाई। यूजर की पोस्ट में निवेश की पैरवी करने वाले एक वीडियो में उनके फर्जी साक्षात्कार का इस्तेमाल किया गया था। फर्जी वीडियो में रतन टाटा सोना अग्रवाल को अपना मैनेजर बता रहे हैं।
वीडियो पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि भारत में हर किसी के लिए रतन टाटा की ओर से एक अपील। यह आपके लिए आज ही जोखिम मुक्त होकर 100 प्रतिशत गारंटी के साथ अपने निवेश को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने का मौका है। अभी चैनल पर जाएं। वीडियो में लोगों के खाते में पैसे आने के संदेश भी दिखाए गए हैं। टाटा ने वीडियो पर और वीडियो के कैप्शन के स्क्रीनशॉट पर भी फर्जी (FAKE) लिखा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved