• img-fluid

    दूध लेने निकले बच्चे को गुमराह कर बाइक सवार झाड़ियों में ले गया, अप्राकृतिक कृत्य का प्रयास

  • May 29, 2022

    सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से आरोपी की तलाश

    इंदौर। दूध लेने के लिए घर से निकले एक बच्चे को बाइक सवार (bike rider) बरगलाकर अपने साथ ले गया और उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य (unnatural act) का प्रयास किया। अभी आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है।


    चंदन नगर पुलिस ने बताया कि महाराष्ट्र का एक परिवार क्षेत्र में रहता है। उनका 10 साल का बच्चा दूध लेने के लिए घर से निकला तो रास्ते में एक बाइक सवार मिला और कहने लगा कि उसके पास सामान ज्यादा है, घर रखकर आते हैं। इस तरह वह बच्चे को बरगलाकर अपने साथ नावदा पंथ की तरफ झाड़ियों में लेकर गया और उसे धमकाकर उसका मुंह दबाते हुए उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य करने लगा। बच्चे ने शोर मचाया तो बाइक सवार घबरा गया और उसे वापस बाइक पर बैठाकर छोड़ने निकला। रास्ते में उसकी बाइक का पेट्रोल खत्म हुआ तो बच्चे को वह वहीं छोड़कर भाग गया। बच्चा जैसे-तैसे घर पहुंचा और परिजन को बात बताई। परिजन बच्चे को लेकर चंदन नगर थाने पहुंचे और एफआईआर दर्ज करवाई। रात को ही बच्चे का पुलिस ने मेडिकल कराया। जहां से उसे बाइक सवार ने बैठाया था, उस जगह से लेकर नावदा पंथ तक के सीसीटीवी कैमरों को पुलिस खंगाल रही है, ताकि बाइक सवार की पहचान की जा सके।

    Share:

    ‘हमारा राष्ट्रगान एक, हमारा सिनेमा भी एक है!’ भाषा विवाद पर कमल हासन का बड़ा बयान

    Sun May 29 , 2022
    मुंबई। सोशल मीडिया पर फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ से बेहतर ध्यान खींच रही तमिल फिल्म ‘विक्रम’ अपने सितारों कमल हासन, विजय सेतुपति और फहाद फासिल के चलते हिंदी भाषी क्षेत्रों में भी काफी चर्चा में है। फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ और फिल्म ‘मेजर’ के साथ हिंदी में भी रिलीज हो रही इस फिल्म को लेकर मुंबई में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved