• img-fluid

    मिश्रा आज शाम को इंदौर पुलिस के सामने होगा, करीब 300 इंजेक्शन बेचे थे इंदौर वालों को

  • May 13, 2021

    दवा बाजार का एक और दुकानदार ताला लगाकर भागा

    इंदौर। इंजेक्शन की कालाबाजारी (black marketing) में गुजरात पुलिस (Gujarat police) की गिरफ्त में आए सुनील मिश्रा को आज शाम को पुलिस इंदौर लेकर आएगी, जिसके बाद उससे आमने-सामने की पूछताछ की जाएगी। मिश्रा ने इंदौर में ही करीब 300 इंजेक्शन (Injection) बेचे थे। बताया जा रहा है कि जिन जरूरतमंदों को इंजेक्शन बेचे गए उनसे भी मिश्रा का सामना कराया जाएगा। उधर मिश्रा ने जिन व्यापारियों को इंजेक्शन दिए उनमें दवा बाजार के एक और दुकानदार का नाम सामने आ रहा है, जिसे गिरफ्त में लेने के लिए पुलिस की एक टीम उसकी दुकान पर गई, लेकिन वह दुकान बंद कर रफूचक्कर हो गया। इस दुकानदार का नाम अभी सार्वजनिक नही किया जा रहा है, क्योंकि इससे उसकी गिफ्तारी में दिक्कत आएगी। कल पुलिस की टीम उसकी दुकान पर पहुंची और ताला लगा देखा तो सीधे लौट आई। किसी पड़ोसी दुकानदार से पूछताछ नहीं की। ऐसा इसलिए, ताकि उसे भनक न ल सके। पुलिस ने पांच और लोगों को हिरासत में लिया है, जिन्होंने गौरव केसवानी निवासी पन्ना और कालानी नगर के गोविंद गुप्ता से इंजेक्शन बेचने के लिए खरीदे थे।

    Share:

    कोविशील्ड के दो डोज में हो 12-16 हफ्तों का गैप, सरकारी पैनल ने की सिफारिश

    Thu May 13 , 2021
    नई दिल्ली। कोविशील्ड वैक्सीन के दो डोज के बीच अंतराल को लेकर जल्द ही बड़ा ऐलान किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेशनल इम्युनाइजेशन टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ने अवधि को 12-16 हफ्ते किए जाने की सिफारिश की है। हालांकि, इस दौरान कोवैक्सीन के मामले में इस तरह के कोई बदलाव नहीं किए गए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved