img-fluid

आजाद नगर क्षेत्र में बदमाशों का उत्पात, घर में घुसे, हथियार अड़ाकर जेवर लूटे, हवाई फायर भी किए

January 14, 2022

इंदौर। आजाद नगर क्षेत्र (azad nagar area) में बदमाशों (miscreants) ने एक घर में घुसकर हथियार (weapons) के दम पर लूटपाट की। बताया जा रहा है कि बदमाश नशेड़ी और पुराने अपराधी (criminals) हैं, जिनको पुलिस (police) का खौफ नहीं है और खुलेआम वारदात को अजंाम देते हैं। बदमाशों ने वारदात के दौरान हवाई फायर भी किए और भागने में सफल हो गए।

 

मिली जानकारी के अनुसार आजाद नगर इलाके (azad nagar area) के मदीना नगर (madina nagar) में शेनाज बी शकील के मकान में किराए से रहती है। बदमाश समीर उर्फ कौसर, भय्यू उर्फ सुरीला और इनके साथी घर में घुसे व वृद्धा और उसके घरवालों को चाकू, पिस्टल (pistol) अड़ाकर मारपीट करते हुए सोने-चांदी के आभूषण लूट ले गए। कुछ लोगों का कहना है कि बदमाशों ने पिस्टल से फायर भी किए। दरअसल विवाद नशे को लेकर बताया जा रहा है। आरोपी नशे के आदी हैं। वारदात से कुछ देर पहले भी विवाद (dispute) हुआ था, जिसमें बदमाशों को कुछ लोगों ने मारपीट कर भगा दिया था। इसके बाद वे तैयारी के साथ वारदात करने पहुंचे और वारदात को अंजाम देकर भागने में सफल भी हो गए। लूटपाट (looting) करने वाले बदमाशों के खिलाफ जिलाबदर और एनएसए की कार्रवाई हो चुकी है। अड़ीबाजी, नशाखोरी में अकसर इन बदमाशों के नाम आ चुके हैं। अभी सभी गिरफ्त से दूर हैं।

Share:

पंजाब में कांग्रेस के 17 विधायकों का टिकट कटना तय, CM के नाम पर भी हुई चर्चा

Fri Jan 14 , 2022
चंडीगढ़। विधान सभा चुनाव (Assembly elections) के लिए पंजाब (Punjab) में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की पहली बैठक हुई, जिसमें उम्‍मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई। पंजाब विधान सभा चुनाव (Punjab Election) के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट तैयार कर ली है। लिस्ट में 30 विधायकों के नाम शामिल हैं, जिन्हें […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved