इंदौर, बंटी गुंजल। इंदौर (Indore) के परदेशीपुरा (Pardeshipura) में रचना अग्रवाल के ज्वेलर्स शॉप (Rachna Agarwal’s Jewelers Shop) पर बदमाश ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश यहां से 10 सोने की अंगूठी से भरा हुआ बाक्स लेकर फरार हो गया। आरोपी सीसीटी कैमरे में कैद हुआसूचना के बाद इलाके की पुलिस अलर्ट हो गई है। पुलिस ने जैससे 17 मोबाइल की लूट ट्रेस की थी। इसे भी जल्दी ट्रेस करेगी।
बता दें कि थाना परदेशीपूरा में एक ज्वेलर्स की दुकान पर ग्राहक बनकर एक बदमाश आया और उसने अंगूठी देखने के बहाने ज्वेलर्स से पूरा बॉक्स से हाथ से ले लिया और देखते ही देखते वह बॉक्स लेकर राहु चक्कर हो गया और ज्वेलर्स मुंह ताकता रह गया। फिलहाल अभी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करी गई है। पुलिस जांच में जैसा भी होगा उसे प्रकार से कार्रवाई करेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved