img-fluid

बदमाशों ने जेसीबी से ढहा दिया पब्लिक टॉयलेट, कार्रवाई न होने पर CMO के पैरों में गिरे पार्षद पति

  • April 19, 2025

    राजगढ़: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के राजगढ़ (Rajgarh) में विरोध एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां बदमाशों ने एक सार्वजनिक शौचालय (Public Toilet) को जेसीबी (JCB) से ध्वस्त कर उसका चेनल गेट और अन्य सामान चोरी कर ले गए. आरोप है कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी (CMO) ने इसपर कोई कार्रवाई नहीं की. इससे नाराज पार्षद (Councilor) पति उनके पैरों में बैठ गया और अपना विरोध जताया. इसके बाद सीएमओ ने तुरंत थाने में बदमाशों के खिलाफ मामल दर्ज कराया.

    जानकरी के मुताबिक, मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात को अज्ञात बदमाशों ने नगर के बस स्टैंड पर बने सालों पुराने सार्वजनिक शौचालय को जेसीबी मशीन से ढहा दिया. आरोप है कि सार्वजनिक शौचालय का चैनल गेट समेत अन्य सामग्री चोरी कर ली गई. बुधवार को नगर परिषद में पार्षदों ने इस मामले की शिकायत की, लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बावजूद सीएमओ अशोक पांचाल ने न तो एफआईआर दर्ज करवाई और न ही कोई कार्रवाई की.


    पार्षदों को तब और गुस्सा आया जब उन्हें पता चला कि सीएमओ कार्रवाई किए बिना भोपाल की मीटिंग में रवाना हो गए हैं. नाराज पार्षदों ने राजगढ़ से लेकर भोपाल तक अधिकारियों को फोन कर शिकायत दर्ज करवाई. दबाव के चलते सीएमओ को भोपाल की यात्रा रद्द कर खिलचीपुर लौटना पड़ा. गुरुवार को दोपहर में जब सीएमओ अशोक पांचाल कार्यालय में कुर्सी पर बैठे थे, तब पार्षद पति राकेश जयसवाल, अन्य पार्षदों के साथ वहां पहुंचे.

    जयसवाल ने सीएमओ के सामने जमीन पर बैठकर न सिर्फ हाथ जोड़े, बल्कि उनके पैरों को भी दबाया और तंज कसते हुए बोले “आप थक गए होंगे, लेकिन क्या यह ठीक है कि नगर परिषद की सार्वजनिक संपत्ति शौचालय को किसी ने तोड़ दिया और गेट चोरी कर ले गए और आप बिना कार्रवाई के मैदान छोड़कर भाग रहे हो.”

    इस प्रदर्शन के बाद सीएमओ को थाने जाकर शिकायत देना पड़ी. खिलचीपुर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह मावई ने बताया कि सीएमओ के आवेदन पर शौचालय तोड़ने और चोरी करने के मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही है.

    Share:

    झारखंड की धरती पर पहली बार एयर शो, दो दिन गरजेंगे वायुसेना के विमान

    Sat Apr 19 , 2025
    रांची: झारखंड की राजधानी रांची में 19 और 20 अप्रैल को भारतीय वायु सेना का दो-दिवसीय वर्ल्ड क्लास एयर शो आयोजित किया जा रहा है. भारतीय वायु सेना की सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम की तरफ से पहली बार ये एयर शो होने जा रही है. इस इवेंट को देखते हुए नामकुम में 200 मीटर का नो-फ्लाइंग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved