जबलपुर। रांझी थाना क्षेत्रातंर्गत बापूनगर में आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने एक डॉक्टर के घर और क्लीनिक में घुसकर जमकर तोडफ़ोड़ कर परिजनों के साथ रॉड, बेसबाल व तलवार से हमला कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने डॉक्टर के घर क सामने रहने वाले एक युवक से विवाद कर उसके परिजनों के साथ भी मारपीट कर उन्हें लहूलुहान कर दिया। दोनों ही मामलों की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है। पुलिस ने बताया कि बापूनगर निवासी 45 वर्षीय साधना मिश्रा पति डॉ. केके मिश्रा ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि उनके मकान के बाजू में नितिन सोनकर का मकान है, जिससे पुराना विवाद चल रहा है।
जिसकी रिपोर्ट थाने में उनकी ओर से पूर्व में भी दर्ज करायी गई थी। बीती रात करीब 8.30 बजे जब वे अपने बच्चों के साथ घर पर थी, उसी समय नितिन सोनकर, बच्चा उर्फ सूजल, हरीश, टार्जन अपने अन्य साथियों के साथ बेसबाल व लोहे की रॉड व तलवार लेकर उनके घर में घुस आये और सभी गालीगलौज कर कहने लगे कि निकालों डॉक्टर को आज इसे निपटा देते है। इसके बाद सभी ने उन पर हमला कर दिया। जिससे उसे व उसके भतीजे शशिकांत मिश्रा को चोटे आ गई। इसके बाद सभी ने घर में तोडफ़ोड़ करते हुए उनकी सीडी-100 मोटर साइकिल को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया।
क्लीनिक में भी पहुंचकर की तोडफ़ोड़
हमलावरों ने इसके बाद डॉक्टर की क्लीनिक पहुंचे और गालीगलौज करते हुए डॉ. केके मिश्रा की क्लीनिक में तोडफ़ोड़ कर उनके साथ मारपीट की। उक्त वारदात से क्षेत्र में दहशत फैल गई, वहीं पड़ोसियों ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की तो आरोपी उन्हीें से उलझ गये और मारपीट शुरु कर दी। सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा तो आरोपी फरार हो गये। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने बलवा सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।
पड़ोसी के घर में भी की मारपीट
पुलिस ने बताया कि बापूनगर निवासी 45 वर्षीय सोनू सोनकर ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि बीती रात करीब 9 बजे वह अपने घर के बाहर खाना खाकर टहल रहा था। उसी समय नितिन सोनकर, पूजा सोनकर व रिहान सोनकर आये और उससे शराब पीने के लिये एक हजार रुपये की मांग करने लगे। उसके मना करने पर तीनों ने बेसबाल के डंडे से हमला कर दिया। उसके पिता कोमल सोनकर व लड़कर रघुवीर बीच बचाव करने आये तो आरोपियों ने उनके साथ भी लाठी-डंडो से मारपीट कर चोटे पहुंचा दी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved