तिरुपति। आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले में चोरी का एक बड़ा मामला सामने आया है। बदमाशों के एक गिरोह ने आंध्र प्रदेश-तमिलनाडु बॉर्डर पर मंगलवार देर रात सेल फोन की खेप ले जा रहे एक ट्रक पर कब्जा कर लिया और ट्रक से 6 करोड़ रुपये कीमत के मोबाइल फोन चुरा लिए। चोरी की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस बदमाशों की पहचान करने के लिए हाईवे के सीसीटीवी कैमरों से फुटेज की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, ट्रक 15,000 मोबाइल फोन की खेप लेकर चेन्नई के श्रीपेरंबुदूर से महाराष्ट्र की ओर जा रहा था। बदमाशों के एक गिरोह ने आंध्र प्रदेश-तमिलनाडु बॉर्डर पर मंगलवार देर रात ट्रक को रोक लिया और चालक की जमकर पिटाई की। इसके बाद बदमाशों ने ट्रक चालक को बांधकर सड़क किनारे फेंक दिया। इसके बाद बदमाश मोबाइल फोन से भरा ट्रक लेकर फरार हो गए। घटना के बाद आसपास के लोगों ने ट्रक चालक की जान बचाई।
इसके बाद ट्रक ड्राइवर ने नागरी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने ट्रक को नागरी के पास चेन्नई-तिरुपति हाइवे पर छोड़ दिया गया था। पता चला कि लुटेरों ने आधी खेप को दूसरे वाहन में शिफ्ट कर दिया। पुलिस के मुताबिक, ट्रक में लगभग 12 करोड़ का मोबाइल फोन ले जाया जा रहा था। बदमाशों ने कुल 7 करोड़ के 7,500 मोबाइल फोन वाले आठ बक्से गायब कर दिए हैं। चोरों की पहचान के लिए पुलिस हाईवे के सीसीटीवी कैमरों से फुटेज की जांच कर रही है
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved