इस्लामाबाद। पाकिस्तान(Pakistan) में उपद्रवियों ने खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) के टांक जिले (tank district) में एक निर्माणाधीन लड़कियों के स्कूल भवन को उड़ा (Blown up girls’ school building under construction) दिया। बुधवार को हुए विस्फोट (Blast) में स्कूल का भवन पूरी तरह तबाह (school building completely destroyed) हो गया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved