img-fluid

बदमाशों ने पायल मुखर्जी पर किया हमला, एक्ट्रेस ने लाइव वीडियो में दिखाई अपनी हालत

August 24, 2024

कोलकाता ! बंगाली एक्ट्रेस पायल मुखर्जी (Payal Mukherjee) पर कोलकाता के साउथर्न एवेन्यू (Kolkata’s Southern Avenue) में कुछ बाइक सवार बदमाशों ने हमला कर दिया। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर लाइव करते हुए अपनी आपबीती सुनाई है। वीडियो में वह गाड़ी में बैठी नजर आ रही हैं और उनके चेहरे पर डर के भाव साफ देखे जा सकते हैं।

पायल मुखर्जी को वीडियो में आंसू पोछते देखा जा सकता है। एक्ट्रेस दिखा रही हैं कि कैसे उनकी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया गया और इस घटना में चीजें किस तरह ज्यादा खराब हो सकती थीं। इस वीडियो पर कमेंट सेक्शन में लोग अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।


 

View this post on Instagram

 

A post shared by Payel Mukherjee (@payelmukherjeeinsta)


पायल मुखर्जी ने सुनाई आप बीती
पायल मुखर्जी पर यह हमला कोलकाता में डॉक्टर के रेप और मर्डर को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शनों के दौरान हुआ है। पूरे शहर में आक्रोश साफ नजर आ रहा है। देश भर में लोग इसे लेकर विरोध कर रहे हैं। सिनेमा जगत से भी बहुत से लोगों ने इस दहला देने वाली घटना को लेकर अपनी आवाज बुलंद की है। बात करें पायल मुखर्जी के साथ हुई घटना के बारे में उन्होंने लाइव वीडियो में बताया है कि कैसे वह कोलकाता के साउथ एवेन्यू से गुजर रही थीं जब एक बाइक ने आकर उन्हें टक्कर मारी।

शीशा तोड़कर फेंका सफेद पाउडर
पायल मुखर्जी अपने लाइव वीडियो में बता रही हैं कि टक्कर के बार वह शॉक्ड थीं और फिर बाइक सवार उन पर चिल्लाते हुए उनसे गाड़ी का शीशा नीचे करने को कहने लगे। एक्ट्रेस के ऐसा नहीं करने पर उन लोगों ने साइड विंडो का शीशा तोड़ डाला। पायल ने बताया कि शीशा तोड़ने के बाद उन लोगों ने गाड़ी में सफेद पाउडर जैसी कोई चीज उन पर फेंकी। पुलिस ने इस घटना पर एक्शन लेते हुए बाइक सवारों को पकड़ लिया है जिनकी मोटरसाइकिल की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर आ चुकी हैं।


कौन हैं बंगाली एक्ट्रेस पायल मुखर्जी?
पायल मुखर्जी ने बंगाली सिनेमा के साथ-साथ साउथ की कई बड़ी फिल्मों में भी काम किया है। ‘द सीवेज ऑफ रोबिन हुड’, ‘गिरगिट’ और ‘श्रीरंगपुरम’ उनकी कुछ सबसे कमाल की फिल्मों में शुमार हैं। इसके अलावा पायल ने हिंदी सिनेमा में भी काम किया है। उन्हें बॉलीवुड एक्टर संजय मिश्रा के साथ फिल्म ‘वो तीन दिन’ में देखा गया था। पायल के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह अंतर्युद्ध, इन सर्च ऑफ सनशाइन, नॉन स्टॉप धमाल और पुल्लू जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।

Share:

गुजरात : भ्रष्ट अधिकारी, घोटालेबाज नेता, शराब माफियाओं पर शिकंजा कसने विधानसभा में पास हुआ खास बिल

Sat Aug 24 , 2024
अहमदाबाद. गुजरात (Gujarat) विधानसभा (assembly) ने भ्रष्ट अधिकारी (corrupt officials) और नेता, घोटालेबाज, बूटलेगर्स, ड्रग माफियाओ (Politicians, scammers, bootleggers, drug mafias) की संपत्ति जब्त करने का बिल बहुमत से पारित कर दिया. गुजरात सरकार का दावा है कि 3 साल से ज्यादा सजा वाले इस अपराध से 1 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति बनाने वाले […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved