img-fluid

विधवा को निकाह का झांसा देकर 15 साल तक दुराचार, मामला दर्ज

December 02, 2021

जबलपुर।मझौली थाना क्षेत्र (Widow, marriage, bluff, misconduct, case registered) की एक विधवा महिला को निकाह का झांसा देकर शेख रज्जाक (sheikh razzaq) नामक व्यक्ति ने 15 साल तक शारीरिक शोषण (physical torture) किया, इसके बाद जब महिला ने निकाह करने के लिए कहा तो मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने लगा । पीडिता की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर फरार आरोपित की तलाश शुरु कर दी है ।



थाना प्रभारी सज्जन सिंह ने बताया कि मझौली क्षेत्र में रहने वाली महिला उम्र 47 वर्ष के पति का करीब 20 वर्ष पहले इंतकाल हो गया था , महिला अकेले ही जीवन यापन कर रही थी , इस दौरान क्षेत्र में रहने वाले शेख रज्जाक का उसके घर आना जाना शुरु हो गया, वह महिला की मदद करने लगा । आज से लगभग 15 साल पहले शेख रज्जाक घर आया उस वक्त महिला अकेले घर के कामकाज कर रही थी तभी शेख रज्जाक ने मौके का फायदा उठाकर महिला के साथ अश्लील हरकतें करना शुरु कर दिया, जिसका महिला ने विरोध किया उसके बाद शेख रज्जाक ने निकाह करने का झांसा देकर पीडिता के साथ शारीरिक संबंध बना लिए ।

इसके बाद से वह महिला के साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा, महिला भी निकाह किए जाने की बात को लेकर खामोश शारीरिक शोषण का शिकार होती रही, पिछले दिनों महिला ने शेख रज्जाक से निकाह करने के लिए कहा, जिसपर पहले तो वह टालमटोल करता रहा, जब महिला ने दबाव बनाया तो आरोपित ने समाज में बदनाम करने एवं मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया । आरोपित शेख रज्जाक द्वारा दिए गए धोखे से व्यथित होकर महिला ने थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने आरोपित रज्जाक के खिलाफ बलात्कार सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरु कर दी है ।

Share:

37 साल बाद भी खत्म नहीं हो रहे गैस त्रासदी के दुष्प्रभाव

Fri Dec 3 , 2021
– योगेश कुमार गोयल मध्य प्रदेश के भोपाल शहर में वर्ष 1984 में हुई भयानक गैस त्रासदी की घटना को पूरी दुनिया के औद्योगिक इतिहास की सबसे बड़ी और हृदयविदारक औद्योगिक दुर्घटना माना जाता है। 3 दिसम्बर 1984 को आधी रात के बाद यूनियन कार्बाइड इंडिया लिमिटेड (यूसीआईएल) से निकली जहरीली गैस ‘मिथाइल आइसो साइनाइट’ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved