• img-fluid

    मिस्बाह उल हक ने की युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह की तारीफ

  • August 05, 2020

    मैनचेस्टर। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच और चयनकर्ता मिस्बाह उल हक ने युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह की जमकर तारीफ की है।

    एक स्थानीय समाचार पत्र से बातचीत में मिस्बाह ने कहा, “वकार यूनुस और मैंने, नसीम को गद्दाफी स्टेडियम में देखा था और वह एक पूर्ण गेंदबाज की तरह लग रहे थे। हमने सोचा था कि बेशक उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट नहीं खेली हो लेकिन उन्हें सीधे आस्ट्रेलिया जाना चाहिए।”

    उन्होंने कहा, “जब वह वहां गए, तब तक वह चार मैच खेल चुके थे और 17 विकेट ले चुके थे। हमने उनमें प्रतिभा देखी थी और अब हमने स्तर पर सबूत देख लिया है। वह हैट्रिक ले चुके हैं और पांच विकेट भी। वह ऐसे गेंदबाज हैं जो अपने दम पर मैच जीत सकते हैं।”

    बता दें कि दाएं हाथ के तेज गेंदबाज नसीम ने इसी साल की शुरुआत में बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक ली थी,जिसके बाद वह टेस्ट में सबसे कम उम्र में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज बन गए थे।

    बता दें कि नसीम उस पाकिस्तान टीम में हैं जो बुधवार से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला की तैयारी कर रही है। श्रृंखला का पहला मैच ओल्ड टैफर्ड पर खेला जाएगा। (एजेन्सी, हि.स.)

    Share:

    भाजपा सरकार केवल गाइडलाइन जारी करती है और सो जाती है : अखिलेश

    Wed Aug 5 , 2020
    लखनऊ। भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश की जनता को अपराध, कोरोना महामारी और बाढ़ के संकट में डूबो दिया है। भाजपा सरकार केवल गाइडलाइन जारी करती है और सो जाती है। प्रदेश में कानून व्यवस्था को नियंत्रण में रखने पर भाजपा की राज्य सरकार पूरी तरह विफल है। ये बातें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved