सीहोर । भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने बताया कि 26 जून 1975 को तात्कालिक प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Prime Minister Indira Gandhi) द्वारा एक काला कानून मीसा लागुकर देश के सभी विपक्षी पार्टी के नेताओं को जेल में बंद कर दिया गया। इसी के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी इस दिन को काला दिवस के रूप में मनाते हुए मीसा में बंद नेताओं का सम्मान समारोह आयोजित करती है। शुक्रवार को मुख्य समारोह भाजपा नगर मंडल के तत्वाधान में शहर के बस स्टैंड स्थित टाउन हाल में आयोजित किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सांसद साध्वी प्रभा सिंह ठाकुर, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रवि मालवीय और सीहोर विधायक सुदेश राय व भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष प्रिंस राठौर सहित अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने दो दर्जन से अधिक मीसा बंदियों का सम्मान किया गया।
शुक्रवार को मीसा बंदियों के सम्मान कार्यक्रम का आयोजन शहर के बस स्टैंड पर आयोजित किया गया था, इस मौके पर मुख्य अतिथि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को यह बताना जरूरी है कि यह काला कानून (मीसा) के अंतर्गत हमारे नेताओं को क्या-क्या यातनाएं झेलना पड़ी एवं लगभग 19 माह तक जेल में रहना पड़ा। मीसा बंदी लोकतंत्र के प्रहरी है। शुक्रवार को इस दौरान सांसद साध्वी ने शहर में कोरोना (corona) महामारी से दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजली अर्पित की। इस दौरान वह घर-घर पर जाकर दिवंगत लोगों के परिवारजनों से भेंट भी की।
इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष सीताराम यादव, जिला प्रवक्ता राजकुमार गुप्ता वरिष्ठ भाजपा नेता द्वारकादास अग्रवाल, मान सिंह पवार, अशोक राठौड़, प्रदीप बिजोरिया, मोहन चौरसिया, कमलेश कटारे जिला उपाध्यक्ष राजेश राठौर, श्री सोलंकी, जिला महामंत्री नवीन चौहान, जिला कार्यालय मंत्री राजू सिकरवार, माया राम, लालू बना पूरू चांडक, सुनील लोवानिया, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप वशिष्ठ, अनीता भंडेरिया, नूतन राठौर, ज्योति मालवीय, सुनीता राठौर, अशोक समाधिया, अनूप चौधरी, सतीश मंत्री, नगर महामंत्री आशीष पचौरी, आशुतोष त्यागी, नगर उपाध्यक्ष सनी सरदार, विजय तिवारी, नरेंद्र राजपूत, राजेश परिहार, विजेंद्र कुमार, संतोष शाक्य, सुदीप प्रजापति, राहुल राय, नटू राठौर, दीपक पाटीदार, प्रेम राय, कपिल कुशवाहा, राजा अग्रवाल, विपिन सास्ता सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved