मुंबई। अनिल जॉर्ज (Anil George) ने कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) में काउंसिलर बानी का रोल निभाया है, जो कि सुप्रीम यासकिन (Kamal Haasan) का दायां हाथ है. अनिल (Anil George) ने इस फिल्म के लिए अपनी शेव ना करने की प्रतिज्ञा को तोड़ दिया. इसकी वजह बताते हुए वो बोले कि कुछ निगेटिव रोल निभाने के बाद, खासकर आतंकवादियों की भूमिका निभाने के बाद, उन्हें ऐसे ही ऑफर्स की बाढ़ सी आ गई.
मिर्जापुर फेम अनिल जॉर्ज को ओटीटी का बड़ा नाम माने जाते हैं. हाल ही में एक्टर कल्कि 2898 एडी फिल्म में नजर आए थे. अनिल ने बातचीत में बताया कि उन्होंने कसम खाई थी कि वो कभी अपनी दाढ़ी नहीं काटेंगे. लेकिन कल्कि के लिए उन्होंने अपनी ये कसम तोड़ दी. एक्टर अपनी कसम यूं ही नहीं तोड़ी है, इसकी एक बड़ी वजह है, जिसका भी उन्होंने खुलासा किया.
View this post on Instagram
कमल हासन हैं फेवरेट
अनिल को इस फिल्म में कमल हासन के साथ काम करने का मौका मिला. उन्होंने बताया कि वो उनके बहुत बड़े फैन हैं. अनिल ने कहा- कमल जी के साथ स्क्रीन शेयर करने के लिए मैं अंदर से खुशी से उछल रहा था लेकिन मैंने खुद को शांत रखा, मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं. वो एक शानदार एक्टर हैं. उनके साथ मुझे कुछ समय बिताने का मौका मिला वो मेरे लिए खुशी की बात है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved