• img-fluid

    मिर्जा चौकी स्टेशन पर अजीबोगरीब नजारा, ट्रेन में सफर करते सांड का Video वायरल

  • August 06, 2022

    साहिबगंज । आपने ट्रेन (Train) में कभी सांड (Bull) को सफर करते देखा है. अगर नहीं, तो अब देख लीजिए. झारखंड (Jharkhand) के साहिबगंज से जामलपुर (बिहार) के बीच चलने वाली ईएमयू पैसेंजर ट्रेन (emu passenger train) में एक सांड सफर करता नजर आया. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. यात्रियों ने बताया कि मिर्जा चौकी रेलवे स्टेशन पर 10-12 लोगों ने सांड को पैसेंजर ट्रेन में चढ़ा दिया और उन्होंने ट्रेन में सफर कर रहे लोगों से कहा कि इसे साहिबगंज में उतार देना.


    दरअसल, मिर्जा चौकी स्टेशन पर अजीबोगरीब नजारा दिखाई दिया. साहिबगंज से एक पैसेंजर ट्रेन रवाना हो रही थी. इसी दौरान मिर्जा चौकी रेलवे स्टेशन पर 10-12 अज्ञात लोगों ने एक सांड को ट्रेन में चढ़ा दिया. जब तक किसी की नजर इस पर पड़ती, तब तक कुछ मनचले और नशे में धुत लोग सांड को पैसेंजर ट्रेन में बांधकर मौके से निकल गए.

    मिर्जा चौकी आरपीएफ के जवान और मिर्जा चौकी प्रशासन दोनों की नजर सांड पर नहीं पड़ी. लोगों का कहना है कि कानून व्यवस्था को लेकर लापरवाही बरती जा रही है. भविष्य में ऐसी लापरवाही दोबारा नहीं हो, इसके लिए प्रशासन को काफी सतर्क और सजग रहने की जरूरत है. लोगों का कहना है कि अगर सांड उग्र हो जाता तो बड़ी घटना हो सकती थी.

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Agniban (@dainik_agniban)

    Share:

    MP: खाद्य मंत्री के जिले में सड़ गया 2.30 करोड़ का चावल, जांच के बाद गोदाम सील

    Sat Aug 6 , 2022
    अनूपपुर। मध्‍यप्रदेश के खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ()Food Minister Bisahulal Singh के जिले करोड़ों रूपए का चावल (Rice) सड़ गया है।  यह चावल गरीबों को बांटा जाना था।  वर्ष 2018-19 एवं वर्ष 2019-20 में शुभ वेयर हाउस बिजुरी में भंडारित कराया गया 6 हजार 51 क्विंटल चावल पूरी तरह से खराब हो गया जिसके बाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved