भोपाल। लोकसभा चुनाव 2019 में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Former CM Digvijay Singh) के लिए चुनाव प्रचार करने एवं कमलनाथ के समर्थन में कई बार बयान देने वाले वैराज्ञानंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा को भोपाल महिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है, आपको बता दें कि मिर्ची बाबा पर एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था, पीड़ित महिला का आरोप है कि वह बाबा से मिली थी क्योंकि उसे संतान नहीं थी और बाबा ने इसका ही फायदा उठाते हुए उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया, बाबा ने पीड़िता को धमकाया भी था कि वह इसके बारे में किसी को नहीं बताए।
पीड़िता के बयान के बाद कथित संत वैराग्यानंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा पर धारा 376, 506 और 342 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया, पीड़िता राजधानी भोपाल के पड़ोसी जिले रायसेन की रहने वाली है, उसने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उसकी शादी को चार साल हो चुके हैं, बच्चे नहीं हैं, इसलिए मिर्ची बाबा के संपर्क में आई थी। बाबा ने पूजा-पाठ कर संतान होने का दावा किया, उसे बुलाकर इलाज के नाम पर नशे की गोलियां खिलाकर रेप किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved