भोपाल। राजनेताओं पर टिप्पणी को लेकर विवादों में घिरे रहने वाले मिर्ची बाबा अब दुष्कर्म के आरोप में फंस गए हैं। ग्वालियर पुलिस ने आज तड़के उन्हें एक होटल से गिरफ्तार करके भोपाल पुलिस को सौंप दिया है। मिर्ची बाबा के खिलाफ बीती रात एक महिला ने भोपाल के महिला थाने में दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था। जानकारी के अनुसार 28 वर्षीय भोपाल निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि भोपाल के मिनाल रेसीडेंसी स्थित कथित आश्रम मेें बाबा ने बीती 17 जुलाई को उसके साथ दुष्कर्म किया। शादी को लंबा अरसा बीत जाने के बाद भी महिला नि:संतान थी। संतान की आस में वह किसी के माध्यम से मिर्ची बाबा के संपर्क में आई। तंत्र-मंत्र के नाम पर बाबा ने पीडि़ता को बीती 17 जुलाई को मिनाल रेसीडेंसी स्थित आश्रम में बुलाया। यहां प्रसाद में बेहोशी की दवा देकर बाबा पीडि़ता को एक कमरे में ले गया। वहां उसके साथ ज्यादती की। होश में आने के बाद महिला ने बाबा की हरकत का विरोध किया तो उसने फरियादिया को जान से मारने की धमकी दी। पीडि़ता ने एफआईआर में जिक्र किया है कि विरोध करने पर बाबा ने कहा कि चुप रहेगी तो स्वस्थ्य बेटा होगा। बाहर शोर किया तो परिवार सहित जान से जाएगी। बाबा के खौफ से महिला कई दिन तक चुप रही। सोमवार को उसने थाने पहुंचकर बाबा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया।
पुलिस से झूमाझटकी और हंगामा किया
बताया जा रहा है कि आज तड़के महिला थाना पुलिस, भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम ने ग्वालियर पुलिस के सहयोग से बाबा को ग्वालियर में से गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम को देखकर बाबा ने गिरफ्तारी से बचने के लिए जमकर हंगामा किया। उनके समर्थकों और बाबा ने पुलिस के साथ झूमाझटकी भी की है। हालांकि बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार किया और भोपाल ले आई। आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद आज दोपहर बाद पुलिस उसे न्यायालय में पेश कर सकती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved