• img-fluid

    मिराज-2000 के शहीद पायलट की पत्नी वायुसेना में बनीं फ्लाइंग ऑफिसर 

  • December 20, 2020
    ​नई दिल्ली । ​एक साल पहले बेंगलुरु में क्रैश हुए लड़ाकू विमान मिराज-2000 के शहीद हुए दो पायलटों में से एक की पत्नी गरिमा अबरोल को शनिवार को तेलंगाना में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बतौर फ्लाइंग ऑफिसर वायुसेना में कमीशन किया। तेलंगाना के दो दिवसीय दौरे पर गए राजनाथ सिंह तेलंगाना के डंडीगल में एयरफोर्स अकादमी की संयुक्त स्नातक परेड का निरीक्षण करने के बाद शहीद की पत्नी से मिले और वायुसेना का हिस्सा बनने पर बधाई दी।
     
    भारतीय वायु सेना का ​लड़ाकू विमान मिराज​-​2000​ ​​​बेंगलुरु के एचएएल हवाई अड्डे पर 01 फरवरी, 2019 ​​को ​सुबह 10.30 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया​ था​​इस विमान को एचएएल द्वारा अपग्रेड किए जाने के बाद​ ​भारतीय वायु सेना के​ ​स्क्वाड्रन लीडर सिद्धार्थ नेगी और ​​स्क्वाड्रन लीडर समीर अबरोल स्वीकृत परीक्षण उड़ान के लिए ले जा रहे थे। अधिकारियों ​ने बचाव अभियान चलाया ​लेकिन विमान ​के मलबे से निकाले जाने के पहले ही दो पायलटों में से एक की मृत्यु हो गई​​। दूसरे पायलट को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसने ​भी ​दम तोड़ दिया​ उस वक्त वायुसेना ने अपने बयान में कहा ​था मिराज​-​2000 ट्रेनर विमान एचएएल द्वारा ​अपग्रेड किये जाने के बाद एक स्वीकृति ​उड़ान ​पर था और दुर्घटना के कारणों की जांच ​के आदेश ​भी दिए थे​​।​
     
    ​इस दुर्घटना में शहीद हुए ​स्क्वाड्रन लीडर समीर अबरोल ​की पत्नी गरिमा अबरोल ने तेलंगाना के डंडीगल में एयरफोर्स अकादमी से फ्लाइंग ऑफिसर का कोर्स पूरा किया और संयुक्त स्नातक परेड में शामिल हुईं।​ परेड का निरीक्षण करने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शहीद स्क्वाड्रन लीडर की पत्नी से मिले और बतौर फ्लाइंग ऑफिसर वायुसेना में कमीशन किया। उन्होंने उन्हें वायुसेना का हिस्सा बनने पर बधाई दी।  (हि.स.)

     

    Share:

    इस देश के राष्ट्रपति ने बिना मास्क के ली सेल्फी, भरना पड़ा ढाई लाख रुपये का जुर्माना

    Sun Dec 20 , 2020
    सैंटियागो । पूरी दुनिया में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर अब भी जारी है। इस खतरनाक वायरस से निपटने के लिए अधिकतर देशों ने मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य किया हुआ है। इस बीच एक दक्षिण अमेरिकी देश के राष्ट्रपति को सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क के सेल्फी लेना भारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved