इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

देशभर के चमत्कार इंदौर के रवीन्द्र नाट्य गृह में

जादुई दुनिया के बेताज बादशाह जादूगर ओ.पी. शर्मा ने भ्रम जाल को तोड़ा
अंधभक्ति में फंसे लोगों को राह दिखाई… दुनिया में चमत्कार नहीं करामात होती है…

इंदौर। यदि कोई हाथ में से चेन (Chain)  निकालकर बताए… खाली हाथ (empty handed) से भभूत भक्त के हाथ में दे जाए तो ऐसे पाखंडियों को लोग भगवान (God) मानकर पूजने लगते हैं। उनके आगे लौट लगाते हैं, नतमस्तक हो जाते हैं,लेकिन इससे बड़े-बड़े चमत्कार इंदौर (Indore) के रवीन्द्र नाट्य गृह (Ravindra Natya Ghar) में दिखाकर लोगों के अंधविश्वास और अंधभक्ति को समाप्त करने वाले जादूगर ओ.पी. शर्मा (Magician O.P. Sharma) कहीं फ्रेम में से जिंदा पक्षी निकाल लेते हैं तो उनके साथी सहयोगी ही खाली हाथों से फूल से लेकर तलवार तक निकालने के प्रदर्शन कर लोगों को समझा रहे हैं कि दुनिया में चमत्कार नहीं, बल्कि करामात होती है। यह एक कला है और इस कला को भगवान या भक्ति का दर्जा देना उचित नहीं है।


जादुई शतक लगाने वाले जादूगर ओ.पी. शर्मा जूनियर ने कहा कि मैंने तो सिर्फ अपनी प्यारी जनता को कुछ विशेष खेल दिखाकर उनकी आंखों से अन्धविश्वास का पर्दा हटाया और उन्हें कुछ ऐसे जादुई करिश्में दिखाए, जिससे कि ऐसा प्रतीत होता था कि वो कोई बहुत बड़े दैवीय शक्ति के मालिक हैं। जादूगर ओ. पी. शर्मा (जूनियर) ने अनुसार आजकल देश में कई व अपने आपको दैवीय अवतार बताने वाले बहुत से लोग हैं। अत: आपको इनसे सावधान रहना चाहिए। जादूगर ओ. पी. शर्मा (जूनियर) ने कहा कि हमारा देश संत-महात्माओं का देश है, ऋषि-मुनियों का देश है। हम अपने समस्त संत-महात्माओं, पीर-फकीरों और ऋषि-मुनियों का सम्मान करते हैं, लेकिन अगर कोई भी व्यक्ति आपको भक्ति की आड़ में ठगने की कोशिश करे तो समझ जाएं वो सो काल्ड तांत्रिक है, सो काल्ड गॉडमैन है। अत: हमें ऐसे अन्धविश्वास से बचना चाहिए, क्योंकि जादू में चमत्कार है, लेकिन उसके अन्दर फिजिक्स है, केमिस्ट्री है, मैथ्स है, योगा है, हिप्नोटिज्म है, मैकेनिज्म है किसी भी प्रकार का तन्त्र व मन्त्र नहीं है। जादूगर ओ. पी. शर्मा (जूनियर) का जादू शो इस समय इन्दौर के रवीन्द्र नाट्य गृह में अब अन्तिम सप्ताह में चल रहा है। जादूगर शर्मा अपने ढेर सारे सहयोगियों के साथ ऐसे-ऐसे नजारे दिखा रहे हैं कि लोग दांतों तले उंगलियां दबा लेते हैं, हैरत में पड़ जाते हैं, करामात खोजने की कोशिश करते हैं, लेकिन खोज नहीं पाते हैं। इन्दौर के दर्शक जादूगर ओ. पी. शर्मा (जूनियर) के जादू शो का आनन्द 7 जुलाई तक उठा सकते हैं।

माया नगरी की श्रेष्ठ कला के शो का लगाया शतक शर्मा ने
विदेश और पूरे भारतवर्ष में अपनी जादुई कला का लोहा मनवाने वाले गतिमान जादूगर ओ. पी. शर्मा (जूनियर) अपनी 150 लडक़े-लड़कियों की टीम और 10 ट्रक सामान के लाव-लश्कर के साथ रवीन्द्र नाट्य गृह में जादू के करिश्मे एवं हैरतअंगेज करिश्मे दिखाकर इन्दौरियों की वाहवाही लूट रहे हैं। मां अहिल्या के शहर में माया नगरी की श्रेष्ठ कला के शो का शतक लगाया। देश का कोई भी खिलाड़ी शतक लगाता है तो टीम में खुशी की लहर दौड़ जाती है और पब्लिक व देश में खुशी की लहर दौड़ जाती है। उसी प्रकार से जादूगर ओ. पी. शर्मा (जूनियर) की इस अद्भुत उपलब्धि को शहर के गणमान्य लोगों व दर्शकों ने बखूबी सराहा है।

Share:

Next Post

इंदौर: 150 करोड़ तक खर्च होंगे 51 लाख पौधों पर, 30 लाख से ज्यादा गड्ढे भी खुद गए

Tue Jul 2 , 2024
25 लाख पौधों की व्यवस्था तो खुद मंत्री विजयवर्गीय ने करवाई, शहर के सारे संगठन, रहवासी संघ से लेकर सरकारी विभाग जुटे इस जनआंदोलन से 20 करोड़ की राशि पौधारोपण के लिए मुख्यमंत्री ने की है मंजूर इंदौर। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Minister Kailash Vijayvargiya) के आव्हान पर पूरा इंदौर (Indore) ही 51 लाख पौधे (51 […]