• img-fluid

    चमत्‍कार! डॉक्‍टरों ने इंसान के शरीर में लगाई गई सुअर की किडनी

  • August 19, 2023

    न्‍यूयॉर्क (New York)। मेडिकल साइंस (medical science) की दुनिया इतनी विस्तृत है कि डॉक्टरों द्वारा लगातार नए अनुसंधान (Research) किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अमेरिका के डॉक्टरों ने एक सनसनीखेज सर्जरी करते हुए मानव शरीर में सुअर की किडनी को ट्रांसप्लांट (pig kidney transplant) कर दिया है।

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉक्टरों को इसमें कामयाबी भी मिली है। बताया गया है कि मानव शरीर में सुअर की किडनी अच्छे से काम कर रही है। फिलहाल इस मामले पर विस्तृत रिपोर्ट आनी बाकी है।



    अमेरिका में डॉक्‍टरों ने एक ऐसा कारनामा किया है जिसके बाद आने वाले समय में गंभीर बीमारियों से जूझते मरीजों को नई उम्‍मीद मिली है। अमेरिका के डॉक्‍टरों ने ऐलान किया है कि उन्‍होंने एक ऐसे इंसान के शरीर में सुअर की किडनी ट्रांसप्‍लांट की है जो ब्रेन डे हो चुका है। सुअर की किडनी इस व्‍यक्ति के शरीर में एक महीने से ज्‍यादा समय तक सामान्य रूप से काम करती रही है। यह नई उपलब्धि अंगदान की जरूरतों को पूरा करने की कोशिशों की तरफ एक उम्‍मीद की किरण है। इस मरीज की मौत हो चुकी है मगर यह एक रिकॉर्ड है।

    न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी लैंगोन ट्रांसप्लांट इंस्टीट्यूट के सर्जनों ने बुधवार को बताया कि किसी मृत व्यक्ति के शरीर में सुअर की किडनी का सबसे लंबे समय तक काम करने का रिकॉर्ड है। उन्‍होंने इस घटना को एक मील का पत्‍थर करार दिया है। इंस्‍टीट्यूट के डायरेक्‍टर रॉबर्ट मोंटगोमरी ने मीडिया को बताया, ‘हमारे पास जेनेटिकली एडीटेड (अनुवांशिक रूप से बदली) सुअर की किडनी एक महीने से ज्‍यादा समय तक इंसान के शरीर में जीवित रही है।’ उन्होंने बताया कि जो नतीजे मिले हैं वो किसी मरीज पर किसी भी स्‍टडी के लिए ‘भविष्‍य का भरोसा’ देने वाले हैं।

    Share:

    'गदर 2' को लेकर तारा सिंह की सकीना का बड़ा खुलासा, बोलीं- अगर मैं फिल्म की एडिटर होती तो...

    Sat Aug 19 , 2023
      मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म ‘गदर 2’ (‘Gadar 2’) इन दिनों बॉक्स ऑफिस (box office) पर कमाई से सारे रिकार्ड तोड़ रही है। अनिल शर्मा (Anil Sharma) के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दर्शकों को 22 साल बाद पर्दे पर तारा सिंह और सकीना की मोस्ट आइकॉनिक जोड़ी देखने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved