कोल्हापुर। महाराष्ट्र के कोल्हापुर (Kolhapur) में एक अनोखी घटना सामने आई है, जिसे किसी चमत्कार से कम नहीं कहा जा सकता। 65 वर्षीय पांडुरंग तात्या उलपे, (Pandurang Tatya Ulpe,) जिन्हें दिल का दौरा पड़ने के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था, अचानक तब जीवित हो उठे जब एंबुलेंस में उनका शव घर ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में एम्बुलेंस के स्पीड ब्रेकर पर गुजरते समय परिवार के सदस्यों ने देखा कि उनकी उंगलियां हिल रही थीं।
पत्नी ने सुनाई चमत्कार की कहानी
उल्पे की पत्नी ने बताया, “जब हम अस्पताल से उनका ‘शव’ लेकर घर आ रहे थे, तभी एम्बुलेंस स्पीड ब्रेकर से गुजरी और हमने उनकी उंगलियों में हलचल देखी।” परिवार ने तुरंत एम्बुलेंस को दूसरे अस्पताल की ओर मोड़ दिया, जहां उल्पे को भर्ती किया गया। अगले 15 दिनों तक उनका इलाज चला और इस दौरान उनकी एंजियोप्लास्टी भी हुई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved