कन्नूर । केरल के कन्नूर (Kannur, Kerala) जिले से हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। इसमें एक व्यक्ति को तेज रफ्तार रेलगाड़ी (high speed train) से बचाव के लिए पटरी पर लेट कर जान बचाते हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कन्नूर के निकट यह व्यक्ति पटरी पर लेट जाता है और रेलगाड़ी उसके ऊपर से गुजर जाती है। व्यक्ति पूरी तरह से स्थिर होकर पटरी पर लेटा रहता है और रेलगाड़ी के निकल जाने के बाद उठता है और बिना की नकुसान के वहां से चला जाता है। यह घटना सोमवार को शाम करीब 5 बजे कन्नूर और चिरक्कल रेलवे स्टेशन के बीच हुई जब मैंगलोर-तिरुवनंतपुरम रेलगाड़ी वहां से गुजरी।
आखिर कैसे बच गया शख्स, पुलिस ऑफिसर ने क्या बताया
पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘वीडियो देखकर हम भी हैरान रह गए। उनका कद छोटा था इसलिए वह सकुशल रहे।’ जब इस घटना का वीडियो प्रसारित हुआ तो अफवाह फैलने लगी कि एक शराबी व्यक्ति पटरी पर लेटा हुआ था और बाद में वहां से चला गया। पवित्रन ने साफ तौर पर कहा, ‘मैं नशे में नहीं था। मैं अपनी जान बचाने के लिए पटरी पर लेट गया था।’ स्कूल में सफाईकर्मी के तौर पर कार्यरत पवित्रन ने कहा कि इस घटना ने उसे हिलाकर रख दिया है। उसने कहा, ‘मैं अभी भी डर से उबर नहीं पाया हूं।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved