img-fluid

चमत्कार: तेज रफ्तार ट्रेन के नीचे लेट गया शख्स, फिर भी बच गई जान

December 25, 2024

कन्नूर । केरल के कन्नूर (Kannur, Kerala) जिले से हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। इसमें एक व्यक्ति को तेज रफ्तार रेलगाड़ी (high speed train) से बचाव के लिए पटरी पर लेट कर जान बचाते हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कन्नूर के निकट यह व्यक्ति पटरी पर लेट जाता है और रेलगाड़ी उसके ऊपर से गुजर जाती है। व्यक्ति पूरी तरह से स्थिर होकर पटरी पर लेटा रहता है और रेलगाड़ी के निकल जाने के बाद उठता है और बिना की नकुसान के वहां से चला जाता है। यह घटना सोमवार को शाम करीब 5 बजे कन्नूर और चिरक्कल रेलवे स्टेशन के बीच हुई जब मैंगलोर-तिरुवनंतपुरम रेलगाड़ी वहां से गुजरी।



सोशल मीडिया पर तेजी से इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे पुलिस ने व्यक्ति की पहचान पवित्रन के रूप में की है। वह 56 साल का है। रेलवे पुलिस के अधिकारी ने बताया कि पवित्रन का बयान दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, पवित्रन ने दावा किया कि वह फोन पर बात कर रहा था और वह रेलगाड़ी के आने का अंदाजा नहीं लगा पाया। जब उसे खतरे का अहसास हुआ तो वहां से भागने के लिए समय नहीं था। ऐसे में उसने पटरी पर लेटने का फैसला किया जिससे वह हादसे को टालने में सफल रहा।

आखिर कैसे बच गया शख्स, पुलिस ऑफिसर ने क्या बताया
पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘वीडियो देखकर हम भी हैरान रह गए। उनका कद छोटा था इसलिए वह सकुशल रहे।’ जब इस घटना का वीडियो प्रसारित हुआ तो अफवाह फैलने लगी कि एक शराबी व्यक्ति पटरी पर लेटा हुआ था और बाद में वहां से चला गया। पवित्रन ने साफ तौर पर कहा, ‘मैं नशे में नहीं था। मैं अपनी जान बचाने के लिए पटरी पर लेट गया था।’ स्कूल में सफाईकर्मी के तौर पर कार्यरत पवित्रन ने कहा कि इस घटना ने उसे हिलाकर रख दिया है। उसने कहा, ‘मैं अभी भी डर से उबर नहीं पाया हूं।’

Share:

अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स ने खास अंदाज में मनाया क्रिसमस, सैंटा की टोपी देख खड़ा हुआ विवाद, जाने क्‍यों?

Wed Dec 25 , 2024
नई दिल्‍ली । अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर फंसे नासा (NASA) के अंतरिक्ष यात्रियों सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) और बुच विलमोर (Butch Willmore) ने इस क्रिसमस (Christmas) को खास अंदाज में मनाया है। सैंटा हैट और क्रिसमस की अन्य सजावट पहने इन अंतरिक्ष यात्रियों की तस्वीरें हाल ही में सामने आईं, जिसमें वे उत्सव के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved