img-fluid

राहुल गांधी की यात्रा को लेकर मिनट टू मिनट प्लान तैयार, जानें- कब और कहां MP में करेगी एंट्री

February 22, 2024

इंदौर: कांग्रेस (Congress) के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ों न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) दो मार्च को मुरैना में एंट्री के साथ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पहुंच जाएगी. यात्रा को लेकर एमपी कांग्रेस ने मिनट टू मिनट प्लान बनाया है. भारत जोड़ो न्याय यात्रा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए 23 कमेटियां बनाई गई हैं, जिनका कांग्रेस नेताओं को प्रभार दिया गया है.

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ों न्याय यात्रा आगामी दो मार्च को राजस्थान से धौलपुर से एमपी के मुरैना में प्रवेश करेगी. यह यात्रा मध्य प्रदेश में पांच दिन रहेगी. पांचवें दिन रतलाम के सैलाना से राजस्थान के बाड़मेर जिले की सीमा में प्रवेश करेगी.


मुरैना में प्रवेश के साथ ही राहुल गांधी की पहली जनसभा मुरैना में ही आयोजित की गई है. सभा के बाद रोड शो, नुक्कड़ सभाओं के जरिए लोगों को संबोधित किया जाएगा. राहुल गांधी मुरैना से लेकर रतलाम तक प्रदेश के कांग्रेस नेताओं के साथ चर्चा करेंगे. राहुल गांधी की न्याय यात्रा दो मार्च को मुरैना जिले में दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर प्रवेश करेगी. मुरैना के पिपरई गांव में एक आमसभा होगी.

अगले दिन यानी तीन मार्च को यात्रा सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर ?बजे ग्वालियर-शिवपुरी आएगी. जबकि चार मार्च को गुना-राजगढ़ और पांच मार्च को यात्रा राजगढ़, शाजापुर और उज्जैन जिले में पहुंच जाएगी. छह मार्च को न्याय यात्रा धार से रतलाम होते हुए राजस्थान में प्रवेश करेगी.

एमपी में राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर कमेटियां बनाई गईं हैं. इसमें प्लानिंग कमेटी में पीसीसी चीफ, नेता प्रतिपक्ष, पूर्व पीसीसी चीफ, पूर्व नेता प्रतिपक्ष और सभी सीनियर नेता शामिल हैं.

Share:

चीन की दादागिरी पर रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने ने सुनाई खरी-खरी, कह दी यह बड़ी बात

Thu Feb 22 , 2024
नई दिल्ली: भारत-चीन के बीच हाल ही में हुई सैन्य वार्ता के बाद भी सीमा पर गतिरोध जारी है. इन सब के बीच भारत के रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने ने बुधवार (21 फरवरी) को कहा कि भारत सीमा पर ‘धमकाने वाले’ चीन के खिलाफ मजबूती से खड़ा है और आशा करता है कि अगर समर्थन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved