img-fluid

MP: नाबालिगों ने देखा यूट्यूब और बना दिए इतने खतरनाक हथियार, घर में ही डाली फैक्ट्री

March 06, 2022

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur in Madhya Pradesh) स्थित धन्वंतरि नगर चौकी पुलिस (Dhanwantri Nagar Chowki Police) ने वाहन चेकिंग के दौरान दो नाबालिक लड़कों (two minor boys) को गिरफ्तार कर उनके पास से कट्टा व चाकू बरामद किया है। पूछताछ के दौरान लड़कों ने बताया कि वे हनुमानताल में रहते हैं और घातक हथियारों को बनाकर इसे बेचने का काम किया करते हैं। खास बात यह है कि दोनों लड़कों ने हथियार बनाना यूट्यूब से सीखा (learned from youtube) और बाद में इसे बेचने का काम शुरू कर दिया, फिलहाल पुलिस दोनों नाबालिक लड़कों से पता कर रही है कि अभी तक कितने लोगों को उन्होंने हथियार बेचा है।

पुलिस को पूछताछ में एक लड़के ने बताया कि उसके पिता इलेक्ट्रिशियन (electrician) है और उसके घर पर बहुत सारा सामान रखा हुआ था। उसी समान से वह घर के एक कमरे में यूट्यूब के माध्यम से धीरे-धीरे हथियार बनाने लगा। धन्वंतरि नगर चौकी प्रभारी (Dhanwantri Nagar outpost in-charge) ने बताया कि दोनों ही लड़के हनुमान ताल स्थित सैयद बाबा मजार के पास रहते हैं और शातिर बदमाश हैं। उन्होंने बताया कि इसी तरह के अवैध कामों में पहले भी लड़कों का नाम आ चुका है।


दोनों लड़कों से मिली जानकारी के बाद धन्वन्तरि नगर चौकी पुलिस ने हनुमानताल थाना पुलिस (Hanumantal Police Station) के साथ मिलकर लड़कों की बताई जगह पर छापा मारा। छापामार कार्रवाई (guerrilla action) में पुलिस को हथियारों की पूरी की एक फैक्ट्री मिली है। पुलिस ने मौके से तीन कट्टे, 8 तलवार, बम, 5 ड्रिल मशीन, वेल्डिंग मशीन, ग्राइंडर कटर सहित हथियार बनाने में काम आने वाले कई अन्य औजार बरामद किए हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।

धन्वन्तरि नगर चौकी प्रभारी सतीश झारिया (Satish Jharia) ने बताया कि दोनों ही लड़के अवैध हथियार बनाने में माहिर हो चुके थे। उन्होंने बताया, ‘अभी तक वे कट्टा, चाकू और तलवार बनाया करते थे पर आगे उनका इरादा था कि पिस्टल में लगने वाली गोलियों को भी बनाया जाए। फिलहाल पुलिस ने दोनों ही लड़कों को अभिरक्षा में लेते हुए जांच शुरू कर दी है।’

Share:

जीत के बाद रोहित शर्मा ने कह दी दिल की बात, इन खिलाड़ियों को दिया जीत का श्रेय

Sun Mar 6 , 2022
नई दिल्ली। भारत-श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले गए मोहाली टेस्ट मैच को टीम इंडिया ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में अपने नाम कर लिया है। ये हिटमैन के करियर का बतौर कप्तान पहली डेब्यू टेस्ट मैच था वहीं विराट कोहली के करियर का 100वां टेस्ट मुकाबला था। इस ऐतिहासिल मुकाबले में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved