इंदौर (Indore)। शहर में अब हर तरह के अपराधों में नाबालिग पकड़े जा रहे हैं। एक सप्ताह में पुलिस ने दो चोर गिरोह और जानलेवा हमले के एक मामले में नाबालिगों को पकड़ा है। शहर में यूं तो हत्या, लूट, रेप जैसे गंभीर मामलों में भी नाबालिग पकड़े जा चुके हैं, लेकिन अब हर तरह के अपराध में नाबालिग सामने आ रहे हैं। एक सप्ताह की बात करें तो भंवरकुआं क्षेत्र में पेट्रोल पंप संचालक और उसके भतीजे पर चाकू से जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने तीन नाबालिगों को पकड़ा था। वहीं लसूडिय़ा पुलिस ने कल वाहन चोर गिरोह पकड़ा था। इनसे सात वाहन बरामद हुए थे। इसमें भी एक आरोपी नाबालिग है। इसके अलावा बाणगंगा पुलिस ने ई-रिक्शा चुराने वाले गिरोह से 7 ई-रिक्शा बरामद किए थे।
इस मामले में भी दो आरोपी नाबालिग निकले। इसके पहले ड्रग्स और मोबाइल लूट में कई बार नाबालिग आरोपी पकड़े जा चुके हैं। कुछ दिन पहले एक ड्रग्स तस्कर को पुलिस ने पकड़ा था। वह बच्चों के माध्यम से ड्रग्स सप्लाई कर रहा था। पुलिस का कहना है कि महंगे शौक के चलते नाबालिग अपराधी बन रहे हैं। इसके लिए समाज स्तर पर काम करने की आवश्यकता है। नाबालिग होने के कारण पुलिस उनको पकड़ती भी है तो छोटी-मोटी सजा देकर छोड़ दिया जाता है। बच्चा जेल में भी रखा जाता है तो कई बार वहां से जेल के गार्ड पर हमला कर ये भाग जाते हैं। हीरा नगर बच्चा जेल से भागे पांच आरोपी अब तक नहीं मिले हैं। इनमें से कई नाबालिगों पर गंभीर केस हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved