कोलकाता। पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के एक के बाद एक विधायकों और मंत्रियों के ममता बनर्जी का साथ छोड़ने के बीच माकपा-कांग्रेस ने बड़ा दावा किया है। दोनों ही पार्टियों का कहना है कि एक के बाद एक विधायक ममता का साथ छोड़ रहे हैं इसीलिए ममता बनर्जी की सरकार अल्पमत में है। उन्हें विधानसभा में बहुमत साबित करनी होगी।
विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान ने कहा, “जिस तरह से तृणमूल के विधायक पार्टी छोड़ कर दूसरी पार्टियों में शामिल हो रहे हैं। उससे यह साफ नहीं है कि विधानसभा में वर्तमान में तृणमूल के पास कितने विधायक हैं। क्या ममता बनर्जी की सरकार के पास बहुमत है या सरकार अल्पमत में आ गयी है? इसलिए यह जरूरी है कि सरकार विधानसभा का सत्र बुलाए और बहुमत साबित करे। “
माकपा विधायक दल के नेता सुजन चक्रवर्ती ने कहा, “तृणमूल के कई नेता और मंत्री पार्टी छोड़ चुके हैं। वर्तमान में सरकार के पास कितने विधायक हैं, सरकार को यह साफ करना चाहिए। माकपा और कांग्रेस ने इसके पहले भी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था तथा फिर पेश करेंगे।” (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved