भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने वक्फ संशोधन विधेयक (Waqf Amendment Bill) का विरोध जताते हुए कहा कि अल्पसंख्यकों (Minorities) को संविधान में मिले अधिकार को छीनने का कुटिल प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार हिंदू और मुसलमान करने के अलावा कोई काम नहीं कर रही.
ग्वालियर में मीडिया से बातचीत में दिग्विजय सिंह ने कहा, “वक्फ संसोधित बिल जो लाया जा रहा है हम उसके खिलाफ हैं क्योंकि भारतीय संविधान का बुनियादी प्रावधान है जिसमें अल्पसंख्यकों को संरक्षण का अधिकार दिया गया है. उनके अधिकारों को छीनने का कुटिल प्रयास हो रहा है. यह सरकार पिछले 11 साल से केवल हिंदू और मुसलमान कर रही है.”
वहीं, दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि मनरेगा के मजदूरों को गांवों में काम नहीं मिल रहा और उनका पलायन हो रहा है. राज्य के इंटरेस्ट कमेटी की बैठक में हिस्सा लेने आए दिग्विजय सिंह ने कहा, ”बैठक के लिए आय़ा हूं क्योंकि देश और प्रदेश में मजदूरों के हितों का संरक्षण नहीं हो रहा है. गांव में मनरेगा का पेमेंट नहीं हो रहा है. काम नहीं मिल रहा, लोगों का पलायन हो रहा है और कोई सुनने वाला नहीं.”
दिग्विजय सिंह ने कहा, “खुलेआम मजदूरों के कानून बदल दिए और राष्ट्रीय मजदूरी जो मिलनी चाहिए वह नहीं मिल रही जो कि जेनेवा अंतरराष्ट्रीय कन्वेन्शन के अनुरूप होना चाहिए उसका पालन नहीं हो रहा है. 2015 के बाद से त्रिपक्षीय बैठक नहीं हुई है. इन सभी मुद्दों को लेकर हम बैठक में बात करेंगे.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved