• img-fluid

    नाबालिग चालक से ट्रैक्टर पलटने पर नाबालिग मजदूर की मौत

  • January 01, 2022

    जबलपुर। चरगवां थानांतर्गत ग्राम तूमरा रोड (Village Tumra Road under Chargawan police station) में शनिवार को ट्रैक्टर पलटने से एक नाबालिग मजदूर की दर्दनाम मौत (Painful death of minor laborer) हो गयी, घटना के दौरान ट्रेक्टर को एक 17 वर्षीय नाबालिग चला रहा था और ग्राम मुरकटिया (Village Murkatiya) से रेत भरकर ग्राम तूमरा रेत डालने जा रहे थे। इस दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके नीचे दबने से नाबालिग की मौत हो गयी। सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।



    चरगवां थाना प्रभारी विनोद पाठक ने बताया कि सूरज रजक पुत्र मनोज रजक 17 साल निवासी ग्राम कलार पिपरिया थाना चरगवां जिला जबलपुर ने बताया कि ट्रेक्टर सोनालिका एमपी 20 एबी 6255 को अंकित रजक पुत्र नारायण रजक उम्र 17 वर्ष निवासी ग्राम बिजना थाना शहपुरा का चला रहा था । ग्राम तूमरा से रेत डालकर वापस लौट रहे थे, अंकित रजक ट्रेक्टर को बहुत तेज गति एवं लापरवाही से चला रहा था जिसे धीरे चलने को कई बार कहा परंतु अंकित रजक नहीं माना और जैसे ही तूमरा रोड में मोड़ के पास पहुंचे तो ट्रेक्टर सोनालिका पलटा दिया। जिससे रिंका उर्फ रिंकू रजक पुत्र स्व. लखन रजक उम्र 16 वर्ष निवासी ग्राम कलार पिपरिया थाना चरगवां, ट्रेक्टर में दब गया जिससे वहीं उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस ने रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।

    Share:

    CM ने की 15 से 18 वर्ष के बच्चों का रजिस्ट्रेशन कराने की अपील

    Sat Jan 1 , 2022
    भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने प्रदेश के 15 से 18 वर्ष के बच्चों के कोविड-19 टीकाकरण (vaccination) के लिए रजिस्ट्रेशन (registration) कराने का आग्रह किया है। मुख्यमंत्री चौहान ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि “नव वर्ष के अवसर पर एक जनवरी से देश के 15 से 18 वर्ष […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved